News4All

Latest Online Breaking News

मोहाली/ सम्पन्न हुआ मैथिल संघ का आंतरिक चुनाव

सर्वसम्मति से संजीव मिश्रा को अध्य्क्ष, दिलीप चौधरी को महासचिव व राधा रमण झा को चुना गया कोषाध्यक्ष

जीरकपुर (मोहाली) : रविवार, 18 दिसम्बर 2022 को मैथिल संघ मोहाली की आठवीं वार्षिक आम सभा का आयोजन सावित्री ग्रीन II, जीरकपुर में आयोजित की गई । इस विशेष आम सभा का नेतृत्व निवर्तमान अध्यक्ष शशि भूषण झा ने किया । आमसभा में उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से संजीव मिश्रा को अध्य्क्ष, दिलीप चौधरी को महासचिव और राधा रमण झा को कोषाध्यक्ष पद के लिए चुना गया ।


इस मौके पर नव नियुक्त अध्यक्ष ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि वो मिथिला, मैथिली और ट्राइसिटी में रह रहे सभी मैथिल समुदाय के हितार्थ कार्य करेंगे । उनकी प्राथमिकताओं में प्रदेश में आये सभी मैथिलों का शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में हर सम्भव मदद करना भी शामिल है।
मिथिला क्षेत्र से आये श्रमिक के बच्चों का उत्थान के लिए स्कूलों में नामांकन और समुचित चिकित्सा व्यबस्था उपलब्ध करवाना भी उनकी प्रमुख जिम्मेवारी है । आगे उन्होंने कहा कि अपने संस्कार और संस्कृति को सहेजना और नयी पीढ़ी तक ले जाना भी उनके दायित्वों में शामिल है ।


निर्वाचित टीम के द्वारा अपनी कार्यकारिणी का गठन भी शीघ्र ही किया जाएगा ।


इस मौके पर संघ के शशिभूषण झा के अलावे अजय झा, नवीन झा, अखिलेश मिश्रा, दुर्गेश झा, प्रसन्न झा, रमेश साह, प्रवीण झा, कृष्ण चंद्र पंजियार, रंजीत रंजन झा व अनेक गण्यमान लोग उपस्थित थे ।