पंचकूला/ घर घर पहुँच रही श्री श्याम परिवार ट्रस्ट की महिमा
पंचकूला : श्री श्याम परिवार ट्रस्ट , लोगों के स्वास्थ्य की सेवा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अग्रिम है। ट्रस्ट की कार्यशैली के कारण इसकी ख्याति चंद ही दिनों में काफी लोकप्रिय हो गई है। ट्रस्ट ने लोगों के बीच इस प्रकार जनचेतना जागृत की है , कि आमजन भी अब सामाजिक सेवा में अपना योगदान देना अपना सौभाग्य मानता है। इसका साक्षात प्रमाण उस समय देखने को मिला जब एक गर्ग परिवार के सदस्य विजय गर्ग ने, अपने बेटे कर्ण गर्ग के , नीट परीक्षा में उत्तम प्रदर्शन करने की खुशी बाबा के दरबार में आकर मनाई। विजय गर्ग ने कहा कि यह बाबा के आशीर्वाद का परिणाम स्वरूप है जिस कारण , उनका बच्चा आज नीट परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर पाया ।
उन्होंने कहा कि इस दर पर वह खुशी एवं आनंद मिलता है जो हजारों रुपए खर्च करके, किसी भी बड़े होटल या क्लब में जाने से नहीं मिल सकती। नीट की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कर्ण गर्ग ने कहा कि वह भविष्य में डॉक्टर बन कर , समाज सेवा में अहम भूमिका निभाएगा , क्योंकि उन्हें ये प्रेरणा , श्री श्याम परिवार ट्रस्ट की , सेवा , समर्पण त्याग की भावना , देखकर मिली।
आपको बता दें कि श्री श्याम परिवार ट्रस्ट पंचकूला में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग आकर अपना इलाज कराते हैं। इस ट्रस्ट में रोगियों से रजिस्ट्रेशन के 11 रुपए एवं 11 रुपए दवाई के लिए जाते हैं। यही नहीं , ट्रस्ट में , बाजार से कई गुना कम दरों पर , रोगियों के टेस्ट भी किए जाते हैं। इसके अलावा ट्रस्ट में जल्द ही आई ओपीडी एवम लेजर पद्धति से ऑपरेशन की सुविधा भी होगी।