News4All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ गौ सेवा से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं : जगदीश मित्तल

पंचकूला : गो सेवा का वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता, गौ माता की सेवा करने से सांसारिक सुख संपदा तो प्राप्त होती ही है, साथ में मोक्ष भी प्राप्त होता है। यह बात राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय बाऊ जगदीश मित्तल जी ने कही। जगदीश मित्तल जी, सब की सेवा रब की सेवा द्वारा आयोजित गायों की दशा और दिशा पर चिंतन मनन कार्यक्रम में आए हुए थे। कार्यक्रम का आयोजन पंचकूला सेक्टर 23 घग्गर नदी के किनारे बने गो वन में किया गया।

इस मौके पर कई संगठनों के प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांतीय प्रभारी सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि गो वन में लंपी बीमारी से ग्रस्त गौ माता का इलाज किया जा रहा है। इसमें प्रशासन के साथ-साथ अनेकों सामाजिक संगठन भी अपना योगदान दे रहे हैं।

इस मौके पर श्री रमाकांत जी, मुकेश बंसल, सत्यनारायण गुप्ता ,डीके तिवारी , प्रदीप गर्ग, पुनीत बंसल ,रमन सिंगला, सुमित सिंगला , सुखपाल, अनिल कुमार सिंगला , दिनेश कुमार गुप्ता, सुनील सिंगला , संजय कुमार जैन के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।