सहरसा/ तेज गति के टीकाकरण से लग रहा है कोरोना संक्रमण पर रोक
अगस्त माह में लगे 1 लाख 31 हजार से अधिक टीके
संक्रमित होने से बेहतर है बचाव के उपायों को अपनाना
जिले में चला कोविड- 19 टीकाकरण महा अभियान
सहरसा : जिले में कोरोना संक्रमण के नये मामले पिछले कुछ दिनों से नहीं के बराबर मिल रहे हैं। हालांकि बीते जुलाई माह के अंत एवं अगस्त के प्रारंभिक सप्ताह में राज्य सहित देश के अन्य हिस्सों से कोरोना संक्रमण के नये मामलों के मिलने पर चौथी लहर के आने की आशंकाएं प्रबल हो रही थी। किन्तु सरकार द्वारा कोरोना के नये संक्रमण के मामले मिलने के साथ सक्रियता के साथ कोरोना संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाने के लिए कोविड- 19 टीकाकरण महा अभियान लागातार चलाया गया। वहीं कोरोना संक्रमण की स्थिति पर नजर बनाये रखने के लिए बड़े पैमाने पर कोरोना टेस्ट भी किये गये। टीकाकरण के जरिए अधिक से अधिक लोगों तक कोविड- 19 टीकाकरण की पहुँच सुनिश्चित की गई एवं जिनका दूसरा/प्रीकॉशन डोज लेने का समय हो चुका था, उन्हें टीका लगाया गया।
सिविल सर्जन डा. किशोर कुमार मधुप ने बताया चौथी लहर की संभावनाओं के बीच जिले में चलाये जा रहे महाअभियान के दौरान अगस्त माह में कुल 1 लाख 31 हजार 936 टीके लगाये गये। इसमें से 7 हजार 640 लोगों का पहला डोज, 23 हजार 227 लोगों को दूसरा डोज एवं 1 लाख 1 हजार 69 लोगों को प्रीकॉशन डोज दी गयी । उन्होंने बताया जिले में कोविड- 19 टीकाकरण की स्थिति काफी सुदृढ़ हुई है। जिले में अभी तक कुल 29 लाख 43 हजार 201 से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। इसमें 13 लाख 36 हजार 796 से अधिक लोगों को पहला डोज, 13 लाख 9 हजार 918 से अधिक लोगों को दूसरा एवं 2 लाख 63 हजार 487 लोगों को प्रीकॉशन डोज दी जा चुकी है।
सिविल सर्जन डा. किशोर कुमार मधुप ने बताया सरकार कोरोना संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाये रखने के उद्देश्य से लगातार कोविड- 19 टीकाकरण के महा अभियान चलाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया जिले में अभी कोरोना संक्रमण के नये मामले नहीं के बराबर मिल रहे हैं। । हालांकि कोरोना संक्रमण के नये मरीजों में कोरोना के गंभीर लक्षण दिखाई नहीं पड़े हैं, फिर भी संक्रमित होने से बेहतर, बचाव के उपयों को अपनाना है। कोविड- 19 टीकाकरण कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाये रखने का एक कारगर एवं सशक्त उपाय है।