News4All

Latest Online Breaking News

सहरसा/ पंजाब के जालंधर में सहरसा की बच्ची स्तुति प्रिया बनी “गोल्डेन गर्ल”

राष्ट्रीय स्तर के डांस चैंपियनशिप के दौरान फ्री स्टाइल कैटेगरी (8-10 वर्ष) में जीता स्वर्ण

सोनवर्षा राज (सहरसा) : प्रखंड के डुमरा निवासी ब्यूटीशियन रुही सिंह व दुर्गानंद सिंह की 10 वर्षीय पुत्री स्तुति प्रिया ने पंजाब के जालंधर में स्वर्ण जीतकर अपने अभिभावकों, शिक्षकों एवं अपने क्षेत्रवासियों को गौरवान्वित कर दिया । स्तुति ने जालंधर में आयोजित नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2024-25 में ग्रैंड फिनाले के दौरान फ्री स्टाइल कैटेगरी (8-10 वर्ष) में स्वर्ण जीता । ज्ञात हो इस चैंपियनशिप में पूरे भारतवर्ष के सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया था । 5 जनवरी 2024 को ग्रैंड फिनाले के दौरान स्तुति ने अपनी कला का लोहा मनवाते हुए अपनी कैटेगरी में सबको पछाड़ते हुए स्वर्ण अपने नाम कर लिया और “गोल्डेन गर्ल” बन गई ।

गोल्ड जीतने के बाद स्तुति प्रिया ने बताया कि इस सफलता में खुद का निरंतर अभ्यास, माता – पिता व गुरुजनों का सहयोग व आशीर्वाद एवं अनेक शुभचिंतकों की शुभकामना का हाथ है । स्तुति ने अपनी सफलता का श्रेय विशेष रूप से अपनी माँ रुही सिंह एवं डांस ट्रेनर रोशन डी क्यूज़ को दिया ।

“गोल्डेन गर्ल” की माताजी रुही सिंह ने बताया कि दो भाई बहनों में छोटी होने के कारण स्तुति को काफी लाड़ प्यार से पाला गया । जब वह 2 साल की थी तब से ही उसके पैर थिरकने लगे थे । परिवार के लोगों ने उसकी कला को पहचानने में देर नहीं की और जैसे जैसे वह बढ़ने लगी, उसके नृत्य की सभी सराहना करने लगे । अंत में रुही सिंह ने कहा कि पारिवारिक समर्थन व डांस ट्रेनर के सहयोग से 5वीं कक्षा में पढ़नेवाली स्तुति प्रिया आज “गोल्डेन गर्ल” बन गई ।

स्तुति प्रिया की डांस एकेडमी स्ट्रगलर डांस एकेडमी के रोशन डी क्यूज़ ने बताया कि स्तुति में डांस की प्रतिभा कूट कूट कर भरी हुई है । उन्होंने उस प्रतिभा को पहचानते हुए उसे तराशने का काम किया है, जिसका प्रतिफल सबके सामने है “गोल्डेन गर्ल” ।

स्तुति प्रिया के विद्यालय संत जेवियर्स स्कूल के प्रबंधन टीम ने भी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनके बच्चे का “गोल्डेन गर्ल” बनना उनके लिए बड़े ही गर्व की बात है ।