News4All

Latest Online Breaking News

सहरसा/ आरसीएच पोर्टल एवं अपग्रेडेड अनमोल एप्प के सफल क्रियान्वयन के लिए मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण सम्पन्न

एप पर सही-सही डाटा हो अपलोड

गर्भवती माताओं को मिलेगा लाभ

सहरसा : राज्य स्वास्थ्य समिति के सभागार में अनमोल एप के लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं एएनएम के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिले में यह प्रशिक्षण पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर विभूति चन्द्र युगल द्वारा प्रदान किया गया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अनमोल एप को अपग्रेड किया गया है। इसको लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा। प्रशिक्षण में स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था पिरामल द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया जा रहा है। जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. किशोर कुमार मधुप, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. रविन्द्र मोहन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक राहुल किशोर, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी दीपक कुमार दिवाकर, डीईओ असफाक उल्लाह एवं अन्य कर्मी मौजूद रहे।

प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डा. किशोर कुमार मधुप ने कहा कि अब जिले की रैंकिग इसी एप के आधार पर की जाएगी। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि इस एप पर सही-सही डाटा अपलोड किया जाय। उन्होंने बताया आरसीएच पोर्टल के माध्यम से गर्भवती माताओं एवं बच्चों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की मॉनिटरिंग आसानी से हो सकेगी। इससे लाभार्थियों को ससमय बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराकर मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने में काफी सहायता मिल पायेगी। आरसीएच पोर्टल और अनमोल एप के एएनएम की ओर से उपयोग को पूर्णतः लागू करना है। इसके लिए पहले ही सभी चिह्नित एएनएम को टैब उपलब्ध करा दिये गये हैं। ताकि एएनएम की ओर से स्वास्थ्य उपकेंद्र, क्षेत्र भ्रमण और वीएचएसएनडी सत्र आयोजन के दौरान लाभार्थियों को दी जा रही आरसीएच सेवाओं को अनमोल एप के माध्यम से आरसीएच पोर्टल पर शत प्रतिशत पंजीकरण, सेवाओं की पहुँच और अद्यतनीकरण करायी जा सके। इससे आरसीएच सर्विसेज की ट्रैकिंग प्रत्येक स्तर पर समय पर की जा सके और मातृ-शिशु मृत्यु को कम किया जा सके।

सिविल सर्जन डा. किशोर कुमार मधुप ने बताया स्वास्थ्य विभाग शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए कटिबद्ध है। ऐसा तभी संभव है जब सभी गर्भवती माताओं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित हो सके। खासकर गर्भवती माताओं को गर्भावस्था, प्रसव के दौरान और तुरंत बाद में उचित स्वास्थ्य देखभाल उपलब्ध होने से गर्भवती होने पर माताओं को होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों को काफी कम किया जा सकता है। जिससे मातृ मृत्यु पर काफी हद रोक लगायी जा सकती है। उन्होंने बताया अनमोल सुविधा मॉड्यूल एक वेब आधारित प्रबंधन सूचना प्रणाली है जिसे आंतरिक संसाधन के तौर पर विकसित किया गया है।