News4All

Latest Online Breaking News

सहरसा/ जिले में चलेगा ‘हर घर दस्तक 2.0’ कोविड 19 टीकाकरण अभियान

छूटे ना कोई अबकी बार’ लक्ष्य के साथ सभी को प्रतिरक्षित किये जाने का लक्ष्य

सहरसा : जिले में कोविड – 19 टीकाकरण 16 जनवरी 2021 से जारी है। इस दौरान अपने विभिन्न चरणों से गुजरता हुआ यह अभियान ‘हर घर दस्तक’ के दूसरे चरण तक पहुँच चुका है। सरकार लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के हर संभव उपाय करने में लगी है। कई प्रकार अभियान एवं कार्यक्रमों का अयोजन करते हुए स्वास्थ्य विभाग लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए पहला, दूसरा एवं बूस्टर डोज लगाने में सदैव तत्पर रहा है। सरकार द्वारा हर घर दस्तक अभियान का दूसरा चरण आरंभ किया जा रहा है। यह अभियान 1 जून से आरंभ होकर 31 जुलाई तक चलेगा। इस अभियान की खासियत यह होगी कि यह अभियान नियमित टीकाकारण के साथ चलाया जाएगा। ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ पहुँच सके।

कोरोना के किसी भी संभावित चरण को रोकने के लिए टीका जरूरी-

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने बताया सरकार द्वारा हर घर दस्तक अभियान के दूसरे चरण का आरंभ किया जाना स्वागत योग्य कदम है। जिले में अब तक कोविड- 19 के 25 लाख 78 हजार 525 टीके लगाये जा चुके हैं। जिसमें 13 लाख 47 हजार 871 से अधिक लोगों को उनका पहली डोज एवं इनमें से 11 लाख 94 हजार 126 से अधिक लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। वहीं सरकार द्वारा वैश्विक महामारी की चौथी लहर की संभावनों के बीच सुरक्षा का तीसरा टीका यानि बूस्टर डोज देने का अति महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया था। इसके तहत 36 हजार 528 से अधिक लोगों द्वारा अपनी प्रीकॉशन डोज जिले में ली जा चुकी है। उन्होंने बताया कोरोना वायरस अपने आप में अपनी क्षमताओं का विकास कर सकता है। ऐसे में कभी भी इस महामारी के प्रसार की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में सरकार द्वारा लागातार लोगों को कोरोना से बचाव का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। ताकि किसी भी प्रकार से इन संभावनाओं को दूर किया जा सके।

क्या है हर घर दस्तक 2.0 अभियान

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने इस अभियान के बारे में बताया हर घर दस्तक 2.0 अभियान 60 दिनों तक चलाया जाने वाला अभियान है। जो 1 जून से आरंभ होकर 31 जुलाई तक जिले में चलेगा। इस अभियान के दौरान प्रत्येक माह पंचायतवार अभियान चलाये जायेंगे। इस अभियान की खास विशेषता एक दिन एक पंचायत रहेगी। इस एक दिन एक पंचायत अभियान के तहत पंचायत के सभी गांवों/ वार्ड में आवश्यक टीकाकरण दल के साथ कोविड टीकाकरण हेतु सत्र आयोजित किये जायेंगे। आयोजित किये जाने वाले सत्रों पर टीकाकरण दल के साथ आवश्यक पर्यवेक्षक भी सम्बद्ध किये जायेंगे। जिनमें सहयोगी संस्थाओं के प्रखंड स्तरीय कर्मियों का भी सहयोग लिया जायेगा। इस अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए कई प्रकार की जांच की भी व्यवस्था की जाएगी, जैसे- मधुमेह, रक्तचाप, हीमोग्लोबिन जांच जिससे लाभार्थियों का उत्प्रेरण हो सके। पंचायत स्तर पर सत्र के आयोजन से पूर्व संबंधित पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका से आवश्यक समन्वय किया जाएगा। संबंधित आशा द्वारा अपने पोषक क्षेत्र में सत्र आयोजन के एक दिन पूर्व सभी घरों का भ्रमण करते हुए पात्र लाभार्थियों को चिह्नित कर उन्हें सत्र संबंधित आवश्यक जानकारी मुहैया करायी जाएगी, जिसका पर्यवेक्षण प्रखंड स्तरीय कर्मियों द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। पंचायत स्तर पर प्रतिस्पर्धा लाने के लिए हर घर दस्तक 2.0 अभियान के पूर्ण होने से पूर्व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से प्रतिरक्षित क्षेत्र की घोषणा भी ली जाएगी।