सहरसा/ विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में ली गयी शपथ
सहरसा : विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा तम्बाकू उत्पादों के उपयोग एवं सेवन नहीं करने, अपने परिजनों, मित्रों या परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने व पर्यावरण को भी तम्बाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों से बचाने में योगदान करने की शपथ ली गयी।
सदर अस्पताल सहरसा में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अस्पताल उपाधीक्षक डा. एस. पी. विश्वास की अगुआई में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के मौके पर तम्बाकू उत्पादों के उपयोग एवं सेवन नहीं करने तथा लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने की शपथ दिलायी गयी। इसमें सदर अस्पताल सहरसा में कार्यरत सभी चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार चंचल सहित कई लोगों ने हिस्सा लिया। डा. एस. पी. विश्वास ने बताया किसी भी प्रकार से तम्बाकू उत्पादों का उपयोग एवं सेवन सदैव हानिकारक रहा है। युवाओं में खासकर इसके बढ़ते चलन को रोकना बहुत जरूरी है। कैंसर सहित अन्य कई प्रकार की जानलेवा बीमारियों का कारण तम्बाकू उत्पादों का उपयोग एवं सेवन करना है। सरकार द्वारा तम्बाकू उत्पादों के उपयोग एवं सेवन को रोकने के कई प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर चलाये जाते रहे हैं। वहीं प्रशासनिक स्तर से भी जिले के सभी कार्यालय परिसरों को तम्बाकू मुक्त रखने के आदेश निर्गत किये गये हैं। जिसके सुखद परिणाम आये हैं। तम्बाकू उत्पादों का उपयोग एवं सेवन को रोकने के लिए सरकार द्वारा पूर्व में किये गये प्रयासों को मजबूती प्रदान करने तथा लोगों में तम्बाकू सेवन की रोकथाम को बढ़ावा देने के लिए आज हम सभी स्वास्थ्यकर्मी विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के मौके पर एकत्रित होकर यह संदेश देना चाहते हैं कि लोगों द्वारा तम्बाकू उत्पादों के उपयोग एवं सेवन नहीं किया जाय। उन्होंने बताया जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में निर्धारित कार्यक्रमों को आरंभ करने से पहले स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिव के अवसर पर तम्बाकू उत्पादों से उपयोग एवं सेवन न करने की शपथ दिलायी गयी।
सदर अस्पताल सहरसा के अस्पताल उपाधीक्षक डा. एस. पी. विश्वास ने कहा लोगों को तम्बाकू उत्पादों का उपयोग एवं सेवन न करने की शपथ दिलाने से पहले हम स्वास्थ्यकर्मी जो तम्बाकू सेवन से गंभीर तौर पर बीमार होकर अस्पतालों आये मरीजों की चिकित्सा एवं देखभाल करते हैं, की जिम्मेदारी है कि हम सबसे पहले अपने आप तम्बाकू उत्पादों के उपयोग एवं सेवन को बंद करें। यह जिम्मेदारी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में होनी चाहिए। ताकि समाज के लोगों में इसका सकारात्मक प्रभाव पड़े। समाज के हर जिम्मेदार व्यक्ति का दायित्व बनता है कि वे तम्बाकू उत्पादों का उपयोग एवं सेवन न करें एवं अपने परिचितों एवं मित्रों को तम्बाकू उत्पादों के उपयोग एवं सेवन न करने के लिए भी प्रेरित करें।