News4All

Latest Online Breaking News

सहरसा/ शास्त्रीय संगीतज्ञों ने राष्ट्रपति पुरस्कृत तबला वादक प्रोफेसर पंडित योगेंद्र प्रसाद यादव के निधन पर किया शोक व्यक्त

सहरसा : बुधवार को स्थानीय मसोमत पोखर महावीर चौक के समीप श्री कृष्ण मंदिर के प्रांगण में राष्ट्रपति पुरस्कृत एवं अनेक सम्मान प्राप्त तबला वादक प्रोफेसर पंडित योगेंद्र प्रसाद यादव के निधन पर शास्त्रीय संगीत के विद्वानों ने शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया ।

उक्त जानकारी देते हुए संगीत शिक्षक सह उद्घोषक मुकेश मिलन ने कहा कि प्रोफेसर पंडित योगेंद्र प्रसाद यादव टी पी कॉलेज मधेपुरा में अंग्रेजी विषय के प्राध्यापक थे । उनके निधन से कोशी कमिश्नरी के तमाम कला साधक मर्माहत हैं साथ ही इस क्षेत्र के शास्त्रीय संगीत के प्रशिक्षुओं पर गहरा असर पड़ा है ।

श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से संगीत शिक्षक पंडित किशन दास, उस्ताद प्रमोद कुमार, खेम दास, महेश दास, सुरेंद्र कुमार, ज्ञानशंकर झा एवं मंदिर के पुजारी ने एक स्वर में कहा कि प्रत्येक रविवार को इस मंदिर परिसर में शास्त्रीय संगीत एवं भजन के आयोजन में प्रोफेसर पंडित योगेंद्र प्रसाद यादव अपनी प्रस्तुति से शिष्यों एवं सहपाठी को प्रेरित करते थे । उनके निधन से शास्त्रीय संगीत में एक युग का अंत हो गया ।

सभी ने अश्रुपूरित नयन से शोक प्रकट करते हुए उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की ।

ज्ञात हो की कई बीमारियों से जूझते हुए पंडित योगेंद्र प्रसाद यादव ने 10 मई 2022 को अंतिम साँस ली थी । वे वर्तमान में मधेपुरा में टीपी कॉलेज के समीप अपने निज निवास में रहते थे ।