ग्रेटर नोएडा/ किसान एकता संघ की यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों से हुई वार्ता
✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव
ग्रेटर नोएडा : कल किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन सिंह प्रधान के नेतृत्व में यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों संग वार्ता हुई । इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने बताया ग्राम अट्टा गुजरान,अट्टा फतेहपुर रीलखा सहित कई गांवों के किसानों की आबादी, बैक लीज, शिफ्टिंग की समस्याओं को लेकर यमुना प्राधिकरण के एसीईओ रविंद्र सिंह, ओएसडी शैलेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ वार्ता हुई ।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान, मोहनपाल नागर, अजीपाल नेताजी, बृजेश नवादा, पप्पे गुनपूरा, अरविंद सेक्रेटरी, बले नागर ,विक्रम नागर,पवन नागर, अशोक कसाना, श्यामवीर सिंह, वीरपाल,दुर्गेश शर्मा, सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।