ग्रेटर नोएडा/ मथुरा में होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर किसान एकता संघ की दनकौर में हुई बैठक
✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव
दनकौर (ग्रेटर नोएडा) : शनिवार को किसान एकता संघ की बैठक तहसील कार्यालय दनकौर में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक का संचालन सतीश कनारसी ने किया । इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली चेची ने कहा उनका संगठन किसान मजदूर दबे कुचलो की आवाज पूरी मजबूती के साथ उठाते हैं ।
संगठन द्वारा मथुरा में दो दिवसीय अधिवेशन को लेकर चर्चा हुई जोकि 18 व 19 जून को होगा जिसमें अलग अलग राज्यो से संगठन के पदाधिकारी व किसान शिरकत करेंगे । इस दौरान संगठन का विस्तार भी किया गया जिसमें समाजसेवी त्रिलोक नागर नवादा को प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत किया गया ।
इस मौके पर देशराज नागर, रमेश कसाना, श्री कृष्ण बैसला, सतीश कनारसी, अरबिद सैकेटरी, अजीत नागर, उमर प्रधान, हरेन्द्र कसाना, मनीष भाटी, अख्तर खान, ओमबीर समसपुर, अजयपाल नेता जी, मोहनपाल नागर ,ब्रिजेश नागर, पप्पे नागर, डॉ अजय शर्मा, सतवीर भाटी, रवि नागर, बिज्जन नागर, बिटटू ,एडवोकेट अरूण भाटी, मनीष नागर, कपिल भाटी, अमित नागर, डॉ जाफर खान, कपिल नागर सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे ।