चंडीगढ़/ पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने आईटी पार्क स्थित आईटी बाय डिजाइन (आईटीबीडी) के नए परिसर का किया उद्घाटन

चंडीगढ़ : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के अधीन रोजगार के अवसरों, कौशल विकास और टेकनोलोजिकल इनोवेशन को मजबूती देते हुये राजीव गांधी चंडीगढ़ आईटी पार्क स्थित अग्रणीय वैश्विक मैनेज्ड सर्विस प्रोवाईडर्स – आईटी बाय डिजाईन (आईटीबीडी) ने रविवार को अपने नये आफिस परिसर का उद्घाटन किया। पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया। आईटीबीटी ने अपने ग्लोबल विस्तार के चलते भारत में पांच मिलियन डालर्स का निवेश किया है जो भारत के गतिशील आईटी टैलेंट पूल का लाभ उठाने के लिये कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अगले 12 माह के भीतर अपने वर्कफोर्स की संख्या 650 से बढ़ाकर 1200 से अधिक करने की योजना है।
इस अवसर पर बोलते हुये अमन अरोड़ा ने कहा कि चंडीगढ़ मेे आईटीबीडी के आफिस की स्थापना इस क्षेत्र के लिये परिवर्तनकारी कदम है जो कि एक सम्पन्न आईटी और इनोवेशन हब के रुप में इसके उभरने को दर्शाता है। रोजगार और कौशल विकास को बढ़ावा देकर यह पहल आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत बनाने के सरकार के दृष्टिकोण के साथ जुड़ती है।
आईटीबीडी ने अपने चंडीगढ़ आफिस को 200 सीटों वाली सुविधा से बढ़ाकर 800 से अधिक सीटों वाले अत्याधुनिक हब में बदल दिया है, जिससे उत्तर भारत में इसकी स्थिति मजबूत हुई है। इसके साथ कंपनी गुड़गांव में और विस्तार की योजना बना रही है। अगले माह कंपनी जर्सी सिटी न्यू जर्सी में अपने नये मुख्यालय में ट्रांसफर हो जायेगी जो कि आईटीबीडी की रणनीतिक दूरदर्शिता और ग्लोबल मार्केट में उत्कृष्टता की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इनवायरनमेंटल, सोशल एंड गर्वनेंस (ईएसजी) कोम्पलाऐंस बनाये रखने के अपने प्रयास में आईटीबीडी पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के लिए ठोस कदम उठा रहा है। आईटी पार्क स्थित आईटीबीडी के वर्कफोर्स सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करने और जैव खाद (बायो कम्पोस्टेबल) विकल्पों में बदलाव करने की शपथ लेता है। कंपनी अपनी वर्कफोर्स को सस्टेनेबिलिटी ट्रेनिंग देने की योजना बना रही है जिससे उन्हें ऑफिस के अंदर और बाहर दोनों जगह इको फ्रेंडली प्रैक्टिस को अपनाने के लिये प्रोत्साहित किया जा सके।
आईटीबीडी के सीईओ सनी कैयला ने अपने विस्तार पर कहा कि भारत कंपनी की ग्लोबल स्टेटेजी का एक अभिन्न अंग है। पांच मिलियन डालर्स का निवेश और चंडीगढ़ तथा दिल्ली में नये आफिस की स्थापना देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने, आइटी टैलेंट को प्रोत्साहित करने और आईटी इकोसिस्टम में योगदान देने में अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कंपनी अपनी वर्कफोर्स को दोगुना कर न केवल विकास के नये अवसर पैदा कर रहे हैं बल्कि दुनिया भर के एमएसपी को सशक्त बना रहे हैं।