News4All

Latest Online Breaking News

अररिया/ पर्यावरण को बढ़ावा देने व दहेज रहित विवाह को प्रतिबद्ध आठ फेरों की शादी आज

✍️ दीपक कुमार, अररिया

मंत्री जी के नाम से प्रसिद्ध सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल के पुत्र की आदर्श शादी आज

प्रसिद्ध ऐतिहासिक सुन्दरनाथ मंदिर में आठ फेरों के साथ होगी ऐतिहासिक शादी

शादी में भाग लेंगे दिग्गज दर्जनों राजनीतिज्ञ

लगभग 40 हजार लोगों के भोजन के लिये बनाए जा रहे हैं 56 प्रकार के आइटम

कुर्साकांटा (अररिया) : सीमांचल में “मंत्री जी” जी के नाम से मशहूर सिकटी के भाजपा विधायक विजय कुमार मंडल के साहबजादे चिरंजीवी जोशी कुमार मंडल की शादी पड़ोसी देश नेपाल के कटहरी मोरंग निवासी शोभाकांत कामत की सुपुत्री आयुष्मती संध्या कामत से आज होना तय है । बिना दहेज वाली इस शादी में वर -वधु को आशीष देने हेतू कई पदाधिकारी,  विपक्षी नेता, एनडीए सरकार के कई मंत्री, विधान परिषद सदस्य, सांसद, विधायक के अलावे पड़ोसी देश नेपाल से भी कई दिग्गज जनप्रतिनिधियों का आना तय है । इस शादी की खासियत यह है कि लड़की पक्ष लड़की और अपने परिजन को लेकर वर पक्ष के यहां शादी के लिए आ रहे है ।

ऐतिहासिक मन्दिर सुन्दरी मठ पर वर -वधू इस विवाह में सात फेरे की जगह आठ फेरे लगाएँगे ।आठवाँ फेरे पर्यावरण को बढ़ावा देने व दहेज रहित शादी के लिये लगाया जाएगा ।इस लेकर मन्दिर में शादी रश्म की तैयारी पुर्ण कर ली गई है ।

इस शादी में 40 से 45 हजार लोगों के लिये उनके आतिथ्य स्वागत की तैयारी भी पूर्ण हो चुकी है । लगभग पांच हजार शादी कार्ड भी वितरण हो चुका है । एक क्विंटल रंगा हुआ सुपारी के रूप में निमन्त्रण भी अलग से सीमांचल क्षेत्र में बांटा गया है ।इस शाही शादी भेज-नन भेज खाने वालों के लिये अलग-अलग व्यवस्था बटराहा के मध्य विद्यालय और बगल वाली फील्ड में किया गया है । भोजन पानी सर्व करने के लिये कोलकाता से बालिकाओं की टोली पहुंच चुकी है । म्युजिक सिस्टम भी बंगाल का है ।

बता दें कि सरकार के पूर्व राज्य मंत्री सह वर्तमान सिकटी के भाजपा विधायक किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं । उनके दादा दिवंगत तिन्कौरी मंडल जमींदार थे व हाथी पालते थे । उनके पुत्र नंद केशर मंडल आजादी के बाद जब तक जीवित रहे निर्विरोध मुखिया रहे । उन्हीं के पुत्र हैं विधायक विजय मंडल । उनके पुत्र की इस शाही शादी की तैयारी पूर्ण हो चुकी है ।