News4All

Latest Online Breaking News

सहरसा/ आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रखंड स्तर पर आयोजित होगा स्वास्थ्य मेला

18 से 22 अप्रैल के बीच आयोजित किये जायेंगे मेले

स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों से लोगों को कराया जाएगा अवगत

 

सहरसा : आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सरकार द्वारा प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य मेला लगाये जाने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य मेला 18 से 22 अप्रैल के दौरान जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित किये जायेंगे। इस मेले में कई प्रकार की स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान किये जायेंगे। जैसे- रक्तदान, दंत चिकित्सा, आँखों की देखभाल, मातृ एवं शिशु देखभाल, वृद्धजन देखभाल, कानों की देखभाल, मुफ्त दवाऐं, गौर संचारी रोग, सामान्य स्वास्थ्य जांच, आभा स्वास्थ्य कार्ड, आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड, टीकाकरण इत्यादि। अधिक से अधिक संख्या में लोगों को इस स्वास्थ्य मेले का लाभ मिल सके इसके लिए आवश्यक प्रचार प्रसार किये जा रहे हैं।

सिविल सर्जन डा. किशोर कुमार मधुप ने बताया स्वास्थ्य आपका साथ हमारा की तर्ज पर स्वास्थ्य मेले में स्टॉल लगाकर कुछ महत्वपूर्ण सुविधाएं लोगों को प्रदान की जायेंगी। स्वास्थ्य मेला में सामान्य चिकित्सा, मातृ शिशु देखभाल, दांतों की देखभाल, कानों की देखभाल, आभा कार्ड निर्माण, आयुषमान भारत गोल्ड कार्ड सहित कई महत्वपूर्ण सुविधाएं एक साथ प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इस मेले में कई प्रकार के रोगों की जांच हेतु समुचित व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने बताया राज्य स्वास्थ्य समिति से प्राप्त निर्देशों के अनुसार स्वास्थ्य मेला का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के अलावा विभिन्न विभागों जैसे खेल एवं युवा मामले, आयुष, स्कूली शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क, कला एवं संस्कृति, पंचायती राज आदि के आपसी समन्वय, सहयोग एवं भागीदारी से किया जाना है।

स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों से लोगों को कराया जाएगा अवगत-

जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन ने बताया स्वास्थ्य मेला में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्हें सामान्य स्वास्थ्य के लिए डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड आभा, गैर संचारी रोगों की जांच, मुफ्त दवाएं आदि प्रदान की जाएगी। मेले में आये लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की जाएगी। स्वास्थ्य मेला में बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल सेवा प्रदान करना, टेलीमेडिसीन आदि के माध्यम से समस्या निवारण संबंधी जानकारी भी उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने बताया मेले में परिवार नियोजन, पोषण, एड्स, कैंसर, तंबाकू उपयोग के दुष्परिणाम आदि विषयों पर परामर्श प्रदान किये जाऐंगे। वहीं इस मेले में शिशु, गर्भवती महिलाओं को आवश्यक टीका सहित कोविड टीकाकरण की सुविधा मिल पायेगी। मेले में मोतियाबिंद के लिए पंजीकरण की सुविधा रहेगी।