सहरसा/ सदर अस्पताल के एक्सीडेंट एवं इमरजेंसी विभाग का आज होगा लोकार्पण
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय करेंगे उद्घाटन
सहरसा : जिला सदर अस्पताल के एक्सीडेंट व इमरजेंसी विभाग का लोकार्पण आज स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के हाथों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा। वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह सहित अन्य आला अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। जिले के सिविल सर्जन किशोर कुमार मधुप ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति, केयर इंडिया एवं हार्वर्ड ह्यूमैनिटेरियन इनीशिएटिव के सहयोग से चयनित जिला अस्पतालों में एक्सीडेंट एवं इमरजेंसी विभाग का जीर्णोद्धार एवं सतत प्रशिक्षण एवं कौशल विकास का कार्य कर रही है। यह नई सुविधा शुरू होने से आमजन को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करने में बल मिलेगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को 3 जिलों यथा गोपालगंज, जमुई एवम् सहरसा सदर अस्पताल में इस सुविधा का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया जाएगा ।
सदर अस्पताल में आने वाले राेगियाें के लिए शुरू होगी नई सुविधाएं
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम् विनय रंजन ने बताया कि सदर अस्पताल में इलाज कराने हेतु आने वाले मरीजों को सबसे पहले ट्रायल रूम में भेजा जाएगा। इस रूम में सामान्य रूप से बीमार लोगों का इलाज किया जाएगा। जिस तरह की स्थिति मरीज की रहेगी, उसके अनुसार उसे तीन कक्ष बनाए गए हैं। जिन कक्षों का नाम हरा, पीला व लाल रंग कक्ष रखा गया है। जिस तरह के मरीज रहेंगे उस तरह का इलाज डॉक्टर करेंगे।
केयर इंडिया के डीटीएल के रोहित रैना ने बताया कि जिला अस्पतालों में एक्सीडेंट एवं इमरजेंसी विभाग का जीर्णोद्धार एवं सतत प्रशिक्षण एवं कौशल विकास कार्य राज्य स्वास्थ्य समिति, केयर इंडिया एवं हार्वर्ड ह्यूमैनिटेरियन इनीशिएटिव के सहयोग से किया जा रहा है। यह सुविधा शुरू होने से सदर अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में आने वाले मरीजों को सबसे पहले इस रूम में ऑक्सीजन पाइप लाइन, मल्टी पारा कार्डियर मशीन, डी फिब्रिलेटर, लुबिलाइजर के साथ इमरजेंसी किट उपलब्ध रहेगा। इस कक्ष में भी ऑक्सीजन पाइपलाइन के साथ मल्टी पारा मॉनिटर सिस्टम की सुविधा दी गई है।