पंचकूला/ सेक्टर 9 के मार्केट में विश्वास फाऊंडेशन ने शिवा मार्केट एसोसिएशन के सहयोग से लगाया ब्लड डोनेशन कैंप
ब्लड डोनेशन कैंप में 47 रक्तदानियों ने किया रक्तदान
पंचकूला : विश्वास फाऊंडेशन ने स्थापना दिवस व गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर शिवा मार्केट एसोसिएशन सेक्टर 9 के सौजन्य से वीरवार को यहां सेक्टर 9 की मार्केट में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। यह कैंप पीजीआई चंडीगढ़ में खून की कमी पूरी करने में सहयोग करने के लिए लगाया गया और इसमें 47 लोगों ने रक्तदान किया।
विश्वास फाऊंडेशन की जनरल सेक्रेटरी साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन शिवा मार्केट एसोसिएशन के प्रधान श्री सुरेन्द्र कुमार बंसल के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके साथ राजेन्द्र गुलाटी व प्राण मनचन्दा भी मौजूद रहे। यह कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। कैंप का संचालन पीजीआई ब्लड बैंक की टीम से डॉक्टर अपलक गर्ग ने किया।
सभी डोनर्स को ब्लड बैंक टीम द्वारा रिकमेंड रिफ्रेशमेंट दी गई। शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन से श्याम सुन्दर साहनी, सविता साहनी, रीटा मनचन्दा, पवन कुमार, वीनू कुमारी व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे।