News4All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ अपने स्थापना दिवस और गुरूदेव श्री स्वामी विश्वास जी का जन्मोत्सव को विश्वास फाउंडेशन ने ध्यान, साधना और सेवा कार्यों के साथ मनाया

पंचकूला : विश्वास फाऊंडेशन के संस्थापक व गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से सेवा और साधना के प्रति जनजागरण में जुटे विश्वास फाऊंडेशन का स्थापना दिवस और गुरूदेव श्री स्वामी विश्वास जी का जन्मोत्सव 13 अप्रैल बुधवार को ध्यान, साधना और सेवा कार्यों के साथ मनाया। ध्यान व साधना का कार्यक्रम बीकेएम विश्वास स्कूल के हाल में हुआ।
बाद में गुरुदेव श्री जी की स्मृति में फ्री मोबाइल ओपीडी वैन का लोकार्पण जिले के डीसी महावीर कौशिक और मेयर कुलभूषण गोयल ने मोबाइल वैन को फ्लैग आफ कर किया।

इस मौके पर विश्वास फाऊंडेशन की जनरल सेक्रेटरी सती साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि मोबाइल डिस्पेंसरी रोजाना पंचकूला क्षेत्र में बसी मजदूर बस्तियों में सुबह से शाम तक रोजाना कहीं न कहीं जाया करेगी। इसमें डाक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ तो मौजूद रहेगा ही जरूरी दवाईयां भी रहेंगी जो फ्री दी जाएंगी। साथ ही लैब टैस्ट की सुविधा भी मौजूद रहेगी ताकि गरीब परिवारों का बीमारी अनुसार प्रापर ईलाज हो सके। आज भी मोबाईल वैन द्वारा चोंकी गाँव व नाड़ा साहिब के आसपास में झुग्गियों में रह रहे जरुरतमन्द लोगों का चेकअप किया।