News4All

Latest Online Breaking News

सुपौल/ बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्यकर्मी किये गये सम्मानित

पल्स पोलियो अभियान के दौरान सबसे अधिक खुराक पिलाने वाले किये गये पुरस्कृत

सम्मानित किया जाना सरकार की एक अच्छी पहल

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

सुपौल : कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना द्वारा राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के टीकाकर्मियों को सम्मानित करने के निदेश दिये गये थे। उक्त निदेश के आलोक में जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली एएनएम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान जिले में 27 फरवरी से आरंभ पल्स पोलियो अभियान के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाली एएनएम को दिया गया। जिसमें पल्स पोलियो अभियान में शामिल शहर में सेविका, सहायिका और ग्रामीण क्षेत्र में एएनएम और आशा कार्यकत्ता को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान सम्मानितों सम्मानितों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई

सिविल सर्जन डा. इन्द्रजीत प्रसाद ने बताया जिले में 27 फरवरी से आरंभ पाँच दिवसीय पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान के दौरान सबसे अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होने इनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा इनके कंधों पर स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी जिम्मेदारी है। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को धरातल पर उतारने में इनका अपेक्षित सहयोग मिलता रहा है एवं आशा है कि इसी प्रकार आगे भी इनका सहयोग मिलता रहेगा। जन-जन तक स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का लाभ पहुँचाने में भी इनकी भूमिका सराहनीय रही है।

इस मौके पर प्रशस्ति पत्र देकर एएनएम को सम्मानित करते हुए सिविल सर्जन डा. इन्द्रजीत प्रसाद ने कहा समय समय पर स्वास्थ्य कर्मियों को उनके अच्चे प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाना बहुत जरूरी है। इससे बिना रूके लगातार अपनी सेवाऐं दे रहीं अग्रिम पंक्ति के इन कार्यकर्ताओं का जहां मनोबल बढ़ता है वहीं सम्मानित होकर वे अपने आपको गौरवान्वित महसूस करती हैं। इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से सरकार अपनी सफलताओं में उनके सहभागिता को उचित सम्मान देने में सफल रह पाती है। उत्कृष्ट और बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए यह सबसे अच्छी पहल है। इससे न केवल सम्मानित होने वाले कर्मियों को सम्मान मिलता है बल्कि पूरे इलाके का मान-सम्मान बढ़ता है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से अपील करते हुए कहा सभी लोग इसी तरह मेहनत करते हुए आगे बढ़े और पूरे संस्थान व इलाके का मान-सम्मान बढ़ाते रहें।