सहरसा/ जिलाधिकारी ने गर्भवती, धातृ महिलाओं एवं दिव्यागों को अनिवार्य रूप से टीका लगाने के दिए निर्देश
समीक्षात्मक बैठक में कोविड- 19 टीकाकरण को गति प्रदान करने को दिये आवश्यक दिशा- निर्देश
सहरसा : जिले में कोविड- 19 टीकाकरण की समीक्षात्मक बैठक विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गयी। इस बैठक में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने गर्भवती एवं धातृ माताओं तथा दूसरे डोज के पात्र लाभुकों को कोविड- 19 का टीका लगाने के संबंध में निर्देश स्वास्थ्य विभाग के सबंधित पदाधिकारियों को दिया। इस समीक्षात्मक बैठक में उप विकास आयुक्त शाहिला हीर, सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक राहुल किशोर, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी कंचन कुमारी, यूनिसेफ के एसएमसी मजहरूल हसन, केयर इंडिया सहरसा के डीटीएल रोहित रैना, जिला प्रतिरक्षण कायार्लय कर्मी दिनेश कुमार दिनकर, जीविका के जिलास्तरीय प्रतिनिधि के साथ-साथ विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी ने भाग लिया।
जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने इस समीक्षात्मक बैठक में कहा जिले में चल रहे कोविड- 19 वैक्सीनेशन में दूसरे डोज के पात्र लाभुकों को प्राथमिकता के आधार पर यथाशीघ्र दूसरा डोज देने के लिए योजना बनाते हुए उन्हें दूसरी डोज लगायी जाय। वहीं जिले में वैसी गर्भवती व धातृ महिलायें जिनको पहली डोज अभी तक नहीं लग पायी है, के लिए भी प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर कार्य योजना बनाते हुए यथाशीघ्र उन्हें कोविड- 19 वैक्सीनेशन से आच्छादित किया जाय। यही नहीं इस योजना के कार्यान्वयन के समय इस बात का भी ख्याल रखा जाय कि उन क्षेत्रों के दिव्यांगजनों को भी कोविड- 19 का टीका लगने पाये।
जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने कहा जिले में गर्भवती एवं धातृ महिलाओं को कोविड- 19 का टीका पूर्व से लगाया जा रहा एवं अब उनके दूसरे डोज लेने का समय हो चुका है, उन्हें भी इस कार्ययोजना में शामिल करते हुए दूसरी डोज लगायी जाय। जिससे जिले में चल रहे कोविड- 19 टीकाकरण को गति मिल सके।
जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने बैठक में प्रखंड स्तर के प्रशासनिक पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य समिति के कर्मियों, सहयोगी संस्थाओं के प्रखंड स्तर के प्रतिनिधि, हितधारी संगठनों के कर्मी से अपील की है कि जिस प्रकार कोविड- 19 वैक्सीनेशन अभियानों के दौरान एक दिन में अधिक से अधिक लोगों को कोविड- 19 वैक्सीन की पहली डोज लगायी गयी थी। उसी प्रकार एक दिन में अधिक से अधिक वैसे पात्र लाभुक जिनका दूसरा डोज लेने का समय हो चुका है को दूसरी डोज लगायी जाय।