News4All

Latest Online Breaking News

सहरसा/ उप विकास आयुक्त के हाथों वितरित किये गये लक्की ड्रा के पुरस्कार

वितरित किये गये प्रथम सप्ताह के पुरस्कार

कहरा प्रखंड के 6 विजेताओं के बीच वितरित किये गये पुरस्कार

सहरसा : कोरोना संक्रमण से बचाव एवं प्रसार की रोक थाम के लिए सरकार द्वारा जिले के 18 वर्ष एवं इससे ऊपर के सभी लोगों को कोविड- 19 वैक्सीन की दो खुराक मुफ्त में लगायी जा रही है। इस बीच कोविड- 19 वैक्सीन की दूसरी खुराक के पात्र लाभुकों को अपना दूसरा डोज समय पर लेने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा केयर इंडिया के सहयोग से लक्की ड्रा के माध्यम से चयनित करते हुए पुरस्कृत करने की योजना जिले में चलायी जा रही है। इस योजना में प्रत्येक सप्ताह समय पर अपना दूसरा डोज ले चुके लाभार्थियों को लक्की ड्रा के माध्यम से चयनित एवं सत्यापित करते हुए पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं।

लक्की ड्रा के माध्यम से समय पर अपना दूसरा डोज ले चुके लाभार्थियों को पाँच सप्ताह तक पुरस्कृत किये जाने की योजना में प्रथम सप्ताह 27 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक के जिले के सभी प्रखंडों के लिए नामों की घोषणा प्रभारी जिलाधिकारी -सह- उप विकास आयुक्त शाहिला हीर द्वारा 9 दिसम्बर को की गई थी। जिले के सभी 10 प्रखंडों से 76 लक्की विजेताओं को आज प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए पुरस्कृत किया गया। इन पुरस्कारों में सांत्वना पुरस्कार के रूप में थर्मोफ्लास्क एवं बम्पर इनाम के तौर पर एक मिक्सर प्रदान किये गये।

कहरा प्रखंड के 6 विजेताओं को आज विकास भवन सहरसा सभागार में उप विकास आयुक्त शाहिला हीर के हाथों से पुरस्कार प्रदान किये गये। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला स्वास्थ्य प्रबंधक विनय रंजन, केयर इंडिया के सहरसा डीटीएल रोहित रैना, सीफार के डिविजनल कोर्डिनेटर प्रोग्राम युगेश्वर कुमार राजा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं विजेताओं के परिजन मौजूद रहे। इसमें 5 विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार के तौर पर थर्मोफ्लाक्स एवं 1 बंपर पुरस्कार विजेता बरियाही बाजार की रूहाना खातून को मिक्सर प्रदान किया गया।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त शाहिला हीर ने कहा सरकार द्वारा केयर इंडिया के सहयोग से कोविड- 19 वैक्सीन की दूसरी डोज समय से लेने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए लक्की ड्रा के माध्यम से पुरस्कार दिया जाना एक अनूठी पहल है। इससे लोग कोविड- 19 वैक्सीन की दूसरी डोज लेने को प्रेरित होंगे।

क्या कहतीं हैं बंपर पुरस्कार विजेता रूहाना खातुन
कहरा प्रखंड में प्रथम सप्ताह के बंपर पुरस्कार विजेता बरियाही बाजार निवासी रूहाना खातुन पुरस्कार लेते हुए बताया कि सरकार द्वारा कोविड- 19 टीकाकरण का दूसरा डोज समय पर लेने वाले लोगों को पुरस्कार के माध्यम से प्रेरित करने का यह काम काफी सराहनीय है। इससे लोग कोविड- 19 वैक्सीन की दूसरा डोज समय पर लेने के लिए प्रेरित होंगे। साथ ही मैं अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को अपनी दूसरी डोज लेने के लिए प्रेरित करने का काम करूंगी।