News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ आम आदमी पार्टी आम जनता की समस्याओं को दूर करने का भरसक प्रयास करेगी : राजेश कुमार चौधरी

आम आदमी पार्टी ने सभी वार्डों में किया जनसंपर्क अभियान तेज

 

चंडीगढ़ : आगामी 24 दिसंबर को होनेवाले नगर निगम चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है । सभी अपने अपने एजेंडों को लेकर आम जनता तक पहुँच रहे हैं । जहाँ वर्तमान पार्षद क्षेत्र के विकास को गिना रहे हैं, वहीं अन्य भावी पार्षद प्रत्याशी बदहाली व अपने वादों के साथ जनता तक पहुँच रहे हैं ।

इसी क्रम में वार्ड संख्या 20 के आम आदमी पार्टी के वार्ड इंचार्ज राजेश कुमार चौधरी भी अपने वार्ड में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं । वे आम जनता को आश्वस्त करते हुए कहते हैं कि उनकी पार्टी आम जनता की समस्याओं को भरसक दूर करने का प्रयास करेगी । साथ ही विकास का सही मतलब चंडीगढ़ के लोगों को महसूस कराएगी ।

ज्ञात हो कि राजेश कुमार चौधरी के साथ साथ पार्टी के अनेक कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं । सभी कार्यकर्ताओं का कहना है कि वार्ड संख्या 20 ही नहीं बल्कि चंडीगढ़ के अधिकांश वार्डों से आम आदमी पार्टी के पार्षद चुने जाएँगे । आम जनता आम आदमी पार्टी के एजेंडों पर विश्वास कर रही है ।