चंडीगढ़/ कला व संगीत क्षेत्र में अहम् भूमिका निभाने के लिए सुरिंदर वर्मा हुए सम्मानित
✍️ सोहन रावत, चंडीगढ़
चंडीगढ़ : कला व संगीत के क्षेत्र में अहम् भूमिका व योगदान देने पर शहर की आनंद संगीत वाटिका संस्था ने सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप, चंडीगढ़ के चेयरमेन तथा आईएफएसएमएन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरिंदर वर्मा को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें हाल ही में पंचकुला में आयोजित एक भव्य सास्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम का संचालन निदेशक विनोद जैदका ने दिया। इस दौरान उनके साथ कार्यक्रम के आयोजक बिंदू जैदका सिद्धार्थ और इवेंट कंट्रोलर वैशाली जैदका भी उपस्थित थे।
सुरिंदर वर्मा जो एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, ने समाज के कल्याण के लिए कई कार्य किये हैं जिससे उन्हें कई प्रतिष्ठत संस्थाओं द्वारा कई बार सम्मानित किया जा चुका हैं। उन्होंने संगीत व कला को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।
इस अवसर पर सुरिंदर वर्मा ने कहा कि वे इस सम्मान को पाकर बेहद खुश है और आनंद संगीत वाटिका का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि आनंद संगीत वाटिका ने लोगों में संगीत की भावना को जगाने व संगीत के प्रति सम्मान दिलवाने का भरसक प्रयास किया जो कि सरहानीय है।