News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 26 पार्षद प्रत्याशियों की पहली सूची की जारी

सभी प्रत्यशियों को पार्टी पदाधिकारियों द्वारा दी गई अग्रिम बधाई व शुभकामनाएँ

कुछ कार्यकर्ता टिकट नहीं मिलने से हैं नाराज़

चंडीगढ़ : आगामी 24 दिसंबर को होनेवाले नगर निगम चुनाव के लिए सोमवार को आम आदमी पार्टी ने 26 पार्षद प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है । सूची जारी के साथ ही कॉन्वेनेर प्रेम गर्ग सहित सभी पदाधिकारियों ने प्रत्याशियों को बधाई व शुभकामनाएँ भी दी ।

बाद में प्रेम गर्ग ने बताया कि बहुत सोच समझ कर पार्टी ने प्रत्याशी के नामों की घोषणा की है । आगे उन्होंने कहा पार्टी इस बार चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में बहुत अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है ।

कोई भी पार्टी सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी नहीं बना सकती है । सूत्रों की माने तो नामों की घोषणा होने के बाद से कुछ आप कार्यकर्ता नाराज़ चल रहे हैं । अब आगे देखना यह है कि क्या पार्टी उनकी नाराज़गी दूर कर पाती है ? या वे अन्य पार्टियों का दामन थाम लेते हैं ।

प्रत्याशियों की सूची