News4All

Latest Online Breaking News

दरभंगा/ समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री ने की जिले की प्रगति की समीक्षा

दरभंगा :  समाहरणालय परिसर अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में माननीय मंत्री, पंचायत राज विभाग, बिहार सरकार-सह-दरभंगा जिला के प्रभारी मंत्री श्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति एवं 15 सितम्बर 2021 की बैठक का अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी।
समीक्षा बैठक में माननीय सांसद श्री गोपाल जी ठाकुर, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., वरीय पुलिस अधीक्षक श्री बाबूराम, माननीय विधान पार्षद श्री अर्जुन सहनी, माननीय नगर विधायक श्री संजय सरावगी, माननीय विधायक हायाघाट श्री रामचन्द्र प्रसाद, माननीय विधायक अलीनगर श्री मिश्री लाल यादव, माननीय विधायक केवटी डॉ मुरारी मोहन झा, माननीय विधायक बेनीपुर डॉ. विनय कुमार चौधरी, माननीय विधायक गौड़़ाबौराम श्रीमती स्वर्णा सिंह, माननीय विधायक कुशेश्वरस्थान श्री अमन भूषण हजारी, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., वरीय पुलिस अधीक्षक श्री बाबूराम, नगर आयुक्त, दरभंगा नगर निगम मनेश कुमार मीणा, उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, अनुमंडल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता व संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारीगण व अभियंता गण उपस्थित थे।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा 15 सितम्बर के बैठक में माननीय सांसद एवं माननीय विधायकगण के द्वारा किये गये प्रश्नों के उत्तर प्रतिवेदन से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि बाढ़ के दौरान कुल – 56 हजार 309 हेक्टेयर में फसल क्षति हुई, जिसमें 07 हजार 627 हेक्टेयर पानी के कारण परती रह गई भूमि की भी सूची शामिल है। फसल क्षति मुआवजा के लिए आवेदन की तिथि 30 नवम्बर तक बढ़ा दिया गया है। अबतक 64 हजार किसानों ने फसल क्षति मुआवजा राशि के लिए आवेदन किये हैं। जिले के 17 प्रखण्डों के किसान इसमें शामिल हैं।

बाढ़ प्रभावित 03 लाख 32 हजार 644 परिवारों के बीच पी.एफ.एम.एस. के माध्यम से 06-06 हजार रूपये की राशि उपलब्ध करायी गयी है, बताया गया कि 500 परिवारों की सूची पुनः प्राप्त हुई है, जिसका सत्यापन कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण में दरभंगा जिला बिहार में छठे स्थान पर है, अबतक 76 प्रतिशत् लोगों को प्रथम डोज तथा 46 प्रतिशत् लोगों को द्वितीय डोज का टीका लगाया जा चुका है।

छठ महापर्व के अवसर पर घर आने वाले सभी लोगों की कोविड टेस्टिंग करायी गयी। नवम्बर महीने में कुल – 01 लाख 28 हजार लोगों का कोविड टेस्टिंग किया गया है। जिले में कोविड पॉजिटिव की संख्या शून्य है।

बैठक के दौरान कुशेश्वरस्थान के माननीय विधायक श्री अमन भूषण हजारी द्वारा कुशेश्वरस्थान के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की कार्यशैली एवं व्यवहार पर आपत्ति दर्ज करायी तथा उनके स्थानांतरण का प्रस्ताव दिया गया।

बैठक में बताया गया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में 02 लाख 62 हजार 317 लोगों को कार्ड जारी किया गया है। माननीय नगर विधायक श्री संजय सरावगी ने आयुष्मान भारत के अन्तर्गत सूचीबद्ध सभी 17 अस्पतालों की जाँच कराने की माँग की गयी कि अबतक आयुष्मान भारत के कितने लाभार्थियों का ईलाज उन अस्पतालों द्वारा किया गया है।

माननीय मंत्री ने जिलाधिकारी से वरीय पदाधिकारियों के माध्यम से सूचीबद्ध 17 अस्पतालों की जाँच कराने को कहा।

कुशेश्वरस्थान के माननीय विधायक ने धबौलिया में प्रखंड कार्यालय का निर्माण करवाने का अनुरोध किया।
बैठक में मद्यनिषेध अभियान के तहत की गयी कार्रवाई से अवगत कराते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक श्री बाबूराम ने बताया गया मद्यनिषेध अभियान के अन्तर्गत वर्ष 2021 में 1350 केस दर्ज किये गए हैं, जबकि 2020 में 1280 केस दर्ज हुए थे। 2021 में अबतक 1800 गिरफ्तारी की गयी है, जबकि 2020 में 1567 गिरफ्तारी हुई थी। 2021 में 25 हजार 900 लीटर देशी शराब एवं 01 लाख 30 हजार लीटर विदेशी शराब जप्त की गयी है। अबतक 11 चौकीदारों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी है, 04 को सेवामुक्त की गयी है, 01 दारोगा को बर्खास्त किया गया है।

उन्होंने कहा कि चौकीदार के माध्यम से प्रत्येक गाँव एवं टोले को चिन्ह्ति किया गया है तथा लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि 144 गाड़ियों की नीलामी की गयी है। 300 गाड़ियाँ दिसम्बर में निलामी की जाएगी।

28 भुखण्डों पर राज्यसात की कार्रवाई चल रही है। अबतक 16 लोगों को सजा दिलायी जा चुकी है। शराब एवं तारी व्यवसाय से जुड़े 06 हजार परिवारों को चिन्ह्ति किया गया है, जिनमें से 1673 परिवारों को जीविका के द्वारा रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया गया है।
उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने बताया कि आवास योजना के तहत वर्ष 2016 से अबतक 01 लाख 99 हजार 561 आवासों को स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिनमें से 01 लाख 56 हजार 298 आवासों को पूर्ण कराया गया है। बाढ़ के कारण कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं किरतपुर में प्रगति धीमी रही, फिर भी नवम्बर तक 90 प्रतिशत् की उपलब्धि हुई है।

विगत वर्ष के दौरान 85 हजार आवास पूर्ण किये गये है। इस वर्ष नवम्बर तक 70 हजार 400 आवासों को पूर्ण कराया गया है। आवास प्लस योजना के अन्तर्गत कराये गये सर्वें में 55 हजार 243 आवासों को चिन्ह्ति किया गया है।

माननीय मंत्री ने सभी माननीय सांसद, माननीय विधान पार्षद एवं माननीय विधायक को वैसे लोगों की सूची जिनके पास घर नहीं है कि सूची 31 दिसम्बर तक उपलब्ध कराने का सुझाव दिया।

स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत 03 लाख 86 हजार 614 परिवारों को राशि उपलब्ध करायी गयी है। उप विकास आयुक्त ने बताया कि फेज – 02 के अन्तर्गत कचड़ा प्रबंधन के लिए 50 पंचायतों का लक्ष्य दिया गया है। माननीय मंत्री जी ने उन पंचायत को कचरा प्रबंधन का मॉडल पंचायत बनाने का निर्देश दिया।

माननीय नगर विधायक ने सदर प्रखण्ड एवं सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सामुदायिक शौचालय निर्माण करवाने की माँग रखी।

पंचायत सरकार भवन के संबंध में बताया गया कि जिले में 155 पंचायत सरकार भवन का लक्ष्य निर्धारित है। अबतक 55 का निर्माण हो गया है तथा 53 में निर्माण कार्य जारी है। माननीय मंत्री ने निर्देश दिये कि आर.टी.पी.एस. काउन्टर पंचायत सरकार भवन में ही चले। नल-जल योजना के संबंध में बताया गया कि 03 हजार 859 वार्डों में पंचायत राज एवं 322 वार्डों में पी.एच.ई.डी. द्वारा नल-जल लगाया गया है और शहरी क्षेत्र में 40 कुँआ एवं ग्रामीण क्षेत्र में 71 कुँआ का जीर्णोद्वार कराया गया है। नली-गली योजना के अन्तर्ग 4474 वार्डों में कार्य कराया गया है।

विद्युत विभाग के द्वारा बताया गया कि सिंचाई योनजा के लिए 3277 ट्रॉसफर्मर लगवाये गये हैं तथा 4625 किसानों को विद्युत कनेक्शन दिया गया।

इस दौरान माननीय सांसद श्री गोपाल जी ठाकुर ने शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के पोखरों को अतिक्रमण मुक्त करवाने एवं सौंदर्यीकरण करवाने का सुझाव दिया।
इसके बाद आंतरिक संसाधन के अन्तर्गत राजस्व वसूली के संबंध में बताया गया कि वाणिज्यकर विभाग द्वारा वर्ष 2021 में 37 करोड़ 45 लाख रुपये, निबंधन विभाग द्वारा 75 करोड़ 77 लाख, परिवाहन विभाग द्वारा 33 करोड़ 19 लाख, खनन विभाग द्वारा 04 करोड़ 73 लाख, नगर निगम के द्वारा 06 करोड़ 63 लाख, राजस्व विभाग के द्वारा 02 करोड़ 80 लाख एवं राष्ट्रीय बचत के द्वारा 158 करोड़ 90 लाख रुपये, विद्युत विभाग के द्वारा 64 करोड़ रूपये की राजस्व प्राप्ति की गयी है।

बैठक में माननीय सांसद एवं माननीय विधायकगण के द्वारा रखी गयी माँग में वरूणा-रसियारी पथ (105 किलोमीटर) सड़क निर्माण, देकुली-शंकर लोहार पथ, अशोक पेपर मिल-चिकनी पथ, कुंवारी-सपहा पथ, सुपौल-बौराम पथ, दोनार-सिघही पथ, आर.ओ.बी. का शीघ्र निर्माण, पश्चिमी कोशी तटबंध पर सड़क निर्माण, बिरौल-गंडोल-खानपुर पथ निर्माण के साथ-साथ प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के सभी सड़कों की मरम्मति करवाने की माँग शामिल है।