अररिया/ क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह सक्रिय : फारबिसगंज कोर्ट कैम्पस से वकील की बाइक चोरी
✍️ राहुल रंजन, फारबिसगंज (अररिया)
लगातार अंतराल के बाद हो रही बाइक की चोरी
पुलिस का कोई भी ख़ौफ़ नहीं
फारबिसगंज (अररिया) : वाहन चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए है की चोर कोर्ट कैंपस के अंदर रखे दो पहिया वाहन को चोरी कर ले गए। इसकी शिकायत स्थानीय बंगाली टोला निवासी वाहन मालिक एडवोकेट राकेश देव ने बुधबार को थाने में की। श्री देव ने बताया कि बुधवार को मोटरसाइकिल क्रमांक BR 11 N 4066 को सुबह के 11 बजे फारबिसगंज के प्रस्तावित व्यवहार न्यायालय भवन के बरामदे पर खड़ी की थी। शाम 5 बजे घर जाने के लिए अपने बाइक लेने गया आकर देखा तो बाइक नहीं मिली। आसपास तलाशने पर भी जब बाइक का पता नहीं चला तो थाने में आवेदन सौंपकर अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अधिवक्ताओँ का कहना है कि शहर में पिछले कई महीनों से दो पहिया वाहन चोर सक्रिय हैं। इसके चलते आए दिन वाहन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं और न्ययालय परिसर से अधिवक्ता के बाइक की चोरी होना दुर्भग्यपूर्ण है।
बढ़ते वाहन चोरी के मामलों के बाद भी पुलिस द्वारा इस ओर गंभीरता से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके चलते बाइक चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। एक सप्ताह में दो वाहन चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। घटनाओं के बाद पुलिस द्वारा न तो बाइक की तलाश की जाती है और न ही जिस स्थान से बाइक चोरी हुई है वहां जांच पड़ताल। इससे न तो बाइक मिलती है और न ही बाइक चोरी करने वाले। चोरों पर कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलंद हैं। इससे चोरी की घटनाओं का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। वाहन मालिकों का कहना है कि चोरी की घटनाओं से वाहन चोरी होने का डर बना रहता है।