News4All

Latest Online Breaking News

अररिया/ युवा समाजसेवी प्रभात द्वारा किए गए लगातार प्रयासों से अड़राहा उप स्वास्थ्य केंद्र हुआ स्वीकृत

: न्यूज़ डेस्क :


फारबिसगंज (अररिया) :  प्रखंड के अड़राहा पंचायत में उपस्वास्थ्य की मांग सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात यादव वर्षों से कर रहे थे। स्वास्थ्य सुविधा नहीं रहने से फारबिसगंज प्रखंड के सबसे अंतिम छोड़ में बसें अड़राहा पंचायत के लोगों को काफी परेशानी होती है। वर्षों से प्रशासनिक उपेक्षा के शिकार यह पंचायत आज भी सरकारी सुविधाओं के नाम पर उपेक्षित ही है। स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए सरकार जहां हर वर्ष हजारों करोड़ रुपए की बजट लाती है उनका एक भी हिस्सा यहां तक नहीं पहुंच पा रही हैं। उपस्वास्थ्य केंद्र के निर्माण हेतु संघर्षरत प्रभात यादव लगातार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का ध्यान इस और आकृष्ट कराते रहे हैं। प्रभात यादव उपस्वास्थ्य केंद्र की मांग को लेकर 2 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री जनता दरबार गए हुए थे वहाँ उसने उपस्वास्थ्य केंद्र बनवाने की मांग मुख्मयंत्री के पास रखें और एक महीना 6 दिन बाद पटना से जिला उपस्वास्थ्य केंद्र स्वीकृति पत्र आया। जिनके बाद प्रभात की खुशी का ठिकाना नहीं रहा वहीं ग्रामीणों ने भी प्रभात को अबीर, गुलाल व मिठाई खिलाकर बधाई दिया। प्रभात यादव का कहना हैं यह गांव आज भी विकास के मामले में काफी पीछे है। अन्य सुविधाएं लोगों को मिले न मिले लेकिन स्वास्थ्य सुविधा के लिए आज भी लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।

प्रभात ने कहा पंचायत के विकास के लिए मैं सिस्टम से लारूँगा और जीतूंगा भी। बस ग्रामीणों का साथ रहना चाहिए। ज्ञातव्य हो कि अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज से पंचायत की दूरी 15 किलोमीटर है जिस कारण लोगों को खासकर गर्भवती महिलाओं को एवं अन्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ के लिए काफी दूरी तय करना पड़ता हैं। कभी कभी तो समय पर वाहन नहीं मिलने से गांव के झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराना पड़ता हैं। उपस्वास्थ्य केंद्र नहीं होने के कारण ग्रामीण ओझा के चक्कर मे फंस जाते हैं। ऐसे में अंधविश्वास के कारण कई लोगों को जान भी गंवानी पड़ी है। ग्रामीणों ने एक दूसरे को अबीर, गुलाल व मिठाई बांटकर खुशी जाहिर किया।

मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्त्ता प्रभात यादव, हरीलाल यादव, संभू यादव, सदानंद यादव, लव कुमार यादव, चंदन कुमार यादव, तौकीर आजाद, आशीष कुमार, पंकज कुमार, टुनटुन मंडल, दिनेश यादव, भूरदीलाल पासवान, जुगदेव यादव,मंदीप यादव, मुन्ना कुमार सहित दर्जनो लोग मौजूद थे।