News4All

Latest Online Breaking News

अररिया/ प्रशासनिक व सामुहिक पहल के बाद कोरोना का टीका न लगवाने भी टीका लेने के लिए हुए तैयार

: न्यूज़ डेस्क :

जिलाधिकारी ने संभाली लोगों को प्रेरित करने की जिम्मेदारी

सामूहिक प्रयास से टीका को ले लोगों की झिझक हुई दूर

अररिया : वंचितों के टीकाकरण सुनिश्चित कराने में विभागीय अधिकारी एवं कर्मियों द्वारा लगातार अपनी ताकत झोंकी जा रही है । जिले में शतप्रतिशत लोगों के टीकाकरण को लेकर संचालित अभियान अपने महत्वपूर्ण पड़ाव से गुजर रहा है। किसी कारण टीकाकरण से अब तक वंचित एवं इससे इंकार करने वाले लोग भी अब धीरे-धीरे टीकाकरण के लिये आगे आने लगे हैं। बहरहाल टीकाकरण की प्रक्रिया अपने निर्धारित मुकाम की तरफ लगातार अग्रसर है।

इसी कड़ी में जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच के निर्देश पर गुरुवार को जिले में संचालित विशेष टीकाकरण अभियान कई मायनों में बेहद खास रहा। टीकाकरण को लेकर हाऊस टू हाऊस सर्वे रिपोर्ट के आधार पर तैयार विभागीय रणनीति भी बेहद कामयाब साबित हुई है। यही कारण रहा कि दोपहर 12 बजे तक जिले में 12,353 लोगों का टीकाकरण संपन्न हो चुका था। वहीं दोपहर 02 बजे तक 28,472 व शाम 04 बजे तक 44,188 लोगों का टीकाकरण संपन्न हो चुका था। अभियान के तहत कुल 60 हजार लोगों के टीकाकरण का अनुमान जाहिर किया जा रहा है।

विशेष अभियान की निगरानी का जिम्मा जिलाधिकारी ने संभाल रखा था। विभागीय अधिकारियों से लगातार संपर्क पल-पल की जानकारी जुटायी जा रही थी। कहीं किसी तरह की समस्या आने पर जिलाधिकारी अपने स्तर से अधिकारियों को निर्देशित करते रहे। इस क्रम में उन्होंने रानीगंज सहित अन्य प्रखंड के कई टीकाकरण स्थलों का औचक निरीक्षण किया। टीकाकरण से इंकार करने वाले इलाकों में पहुंच कर उन्होंने लोगों को समझा कर टीकाकरण के लिये राजी कराया। इसी तर्ज पर विभिन्न प्रखंडों में अभियान की सफलता की जिम्मेदारी अलग-अलग अधिकारियों ने संभाल रखी थी।

सर्वे रिपोर्ट के आधार पर कम टीकाकरण प्रतिशत वाले इलाकों में सत्र संचालन वंचितों के टीकाकरण में मददगार साबित हुआ। स्वास्थ्य सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कर्मी दिनभर चिह्नित इलाकों में लोगों को समझा-बुझा कर टीकाकरण के लिये राजी करने के प्रयास में जुटे रहे। एक तरफ सत्रों पर टीकाकरण जारी था। वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में उत्प्रेरण संबंधी गतिविधियां भी संचालित किये जा रहे थे। इसी क्रम में फारबिसगंज के भवानीपुर अमौना जहां कल तक लोगों में टीकाकरण को लेकर झिझक था। लेकिन एसीएमओ डॉ राजेश कुमार एवं फारबिसगंज पीएचसी के एमओआईसी डॉ आशुतोष के समझाने पर लोग टीकाकरण के लिये राजी हुए। रानीगंज प्रखंड के डुमरिया वार्ड संख्या 09 में लोगों की इसी झिझक को दूर करने के लिये सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता आगे आये। यूनिसेफ के एसएमसी आदित्य कुमार, यूएनडीपी के वीसीसीएम शकील आजम के समझाने में बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण के लिये नजदीकी सत्र स्थल पर जुटने लगे। रानीगंज के बिस्टोरिया में भी ऐसी परिस्थितियों से निपटने में सहयोगी संस्था के प्रतिनिधियों के साथ संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को मशक्कत करनी पड़ी। लिहाजा महज कुछ घंटों में क्षेत्र के सौ लोगों का टीकाकरण संभव हो पाया।

शेष प्रखंडों में भी दिन भर टीकाकरण और जागरूकता की गतिविधियों का संचालन साथ-साथ जारी रहा। क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों को साथ लेकर लोगों को टीकाकरण के लिये जागरूक करने के प्रयास में स्वास्थ्य अधिकारी जुटे रहे। वहीं आशा, आंगनाबाड़ी सेविका, जीविका दीदी लगातार अपने पोषक क्षेत्र का भ्रमण करते हुए लोगों को टीकाकरण के लिये सत्रों पर भेजने के कार्य में जुटी रही। लोगों को प्रेरित करने के लिये माइकिंग, जन संपर्क सहित धार्मिक स्थलों से लगातार अपील जारी होती रही।