News4All

Latest Online Breaking News

अररिया/ स्थानीय मोहिनी देवी स्कूल परिसर में शराबबंदी एवं नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अररिया : जिला प्रशासन नशा मुक्ति को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित एवं सफल बनाने के लिए कटिबद्ध है। इसी कड़ी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया श्री पुष्कर कुमार के नेतृत्व में शराबबंदी एवं नशा मुक्ति को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम मोहिनीं देवी स्कूल परिसर अररिया में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय दलित बस्ती की महिलाएं एवं अन्य समाज के लोगों तथा स्कूल के छात्र एवं नौजवानों द्वारा भाग लिया गया। कार्यकर्म में उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की पथ पर बढ़-चढ़कर भाग लेने तथा सहयोग हेतु जागरुक एवं प्रेरित किया गया साथ ही शपथ भी दिलाई गई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने नशा मुक्ति को जन आंदोलन बनाने के लिए लोगो को आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम निरंतर आयोजन करने से लोगों में जागरूकता आएगी और नशा मुक्त समाज का निर्माण होगा। नशा मुक्ति से लोगों के सामाजिक आर्थिक दिशा में काफी सुधार आएगा। नाशा का सेवन करने से लोगों की सामाजिक और आर्थिक तथा बौद्धिक विकास में बाधा उत्पन्न होती है। नशा मुक्ति को सामाजिक सुधार के लिए जन आंदोलन के रूप में चलाने की जरूरत है। इस अवसर पर कल्याण भारती के संजय कुमार, मोहिनी देवी स्कूल के डायरेक्टर संजय प्रधान , समाजसेवी गौतम द्विवेदी, मनोज भगत, पत्रकार वृंद आदि वक्ताओं ने नशा सेवन से समाज में फैलने वाली कलह एवं द्वेष तथा शारीरिक क्षति को लेकर अपने अपने विचारों को व्यक्त किया। समाज सुधार के लिए जन आंदोलन के रूप में लोगों से सहयोग करने का अपील किया गया। ताकि नशा मुक्त परिवार ,समाज एवं राज्य को बनाया जा सके, ताकि लोगों के सामाजिक, आर्थिक एवं बौद्धिक विकास का निर्माण हो सके।