News4All

Latest Online Breaking News

चित्रांशी अपर्णा मल्लिक ने ‘सीतापुर – द सिटी ऑफ गैंगस्टर्स’ से की बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री

: न्यूज़ डेस्क :

मूल रूप से पलासी (नरपतगंज, अररिया) की रहने वाली अपर्णा अपने क्षेत्र के साथ साथ पूरे बिहार का नाम कर रही रोशन

14 अगस्त को ही Mxplayer हो चुकी है फ़िल्म रिलीज

अपर्णा मल्लिक के साथ साथ मुख्य भूमिका निभा रहे रवि सुधा चौधरी भी दर्शकों की बन रहे पसंद

भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रही इस फ़िल्म की चर्चा

सीतापुर के कुछ लोगों द्वारा फ़िल्म के विरोध करने की भी आ रही खबरें

मुंबई/पटना/चंडीगढ़/बंगलोर : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर Mxplayer के प्लेटफार्म पर रिलीज हुई ‘सीतापुर – द सिटी ऑफ गैंगस्टर्स’ । इस फ़िल्म से चित्रांशी अपर्णा मल्लिक ने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की है । इस फ़िल्म के चर्चे भारत के साथ साथ नेपाल, कनाडा, दुबई, अमेरिका आदि कई देशों में भी हो रही है । दर्शकों को अपर्णा मल्लिक ही नहीं बल्कि मुख्य कलाकार के रूप में अभिनय करने वाले रवि सुधा चौधरी का अभिनय भी ख़ूब भा रहा है । हालाँकि इस फ़िल्म में अपर्णा मल्लिक की एंट्री लगभग आधी फ़िल्म समाप्त होने के बाद होती है । बावजूद इसके कहानी के हिसाब से सटीक होने के कारण दर्शकों पर इसका नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ रहा है ।

ज्ञात हो कि अपर्णा मल्लिक बिहार राज्य के अररिया जिलान्तर्गत पलासी (नरपतगंज) की रहनेवाली हैं । वर्तमान में ये बंगलोर / मुंबई में रहती हैं । अपर्णा की बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री से क्षेत्र के लोग अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । उनके माता – पिता नीलम मल्लिक व संजय मल्लिक के साथ साथ परिवार के सभी लोग उनके कार्यों से काफी खुश हैं । माता नीलम मल्लिक बताती है कि अपर्णा को बचपन से ही अभिनय का शौक था पर पढ़ाई के कारण उसने इसे अपने आप पर हावी नही होने दिया और उच्चतम शिक्षा अच्छे अंकों के साथ प्राप्त की । पिता संजय मल्लिक बताते हैं कि अपर्णा में अभिनय के क्षेत्र में विद्यालयों में कई पुरस्कार भी प्राप्त किए हैं । अपर्णा के दादाजी लेखनाथ मल्लिक अपनी पोती की उपलब्धियों पर भावुक होकर सिर्फ इतना ही कहते हैं कि ‘ होनहार बिरवान के होत चिकने पात’ अर्थात अपर्णा बचपन से ही अभिनय के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करती आ रही है ।

अपर्णा मल्लिक ने पूर्व में कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में लिया है । ख़ास बात यह रही रही कि उन्होनें जिस प्रतियोगिता में भी भाग लिया उसमें कई पुरस्कार अपने नाम झटक लिए । अपर्णा मल्लिक कई लाइव शो में निर्णायक की भूमिका भी निभा चुकी हैं । इन सबके बावजूद भी वह कर्ण कायस्थ महासभा, मिशन दो करोड़ चित्रांश अंतरराष्ट्रीय जैसी कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी हुई है ।

जब हमारे प्रतिनिधि ने अपर्णा मल्लिक से बात की तो उन्होंने सर्वप्रथम अपने शुभचिंतकों का आभार जताया, जिसके कारण वह आज मंज़िल की सीढ़ीयाँ चढ़ रही है । आगे उन्होंने कहा कि सतत प्रयत्नशील व्यक्ति हमेशा आगे की ओर ही बढ़ेगा । अपर्णा ने बताया कि ‘सीतापुर – द सिटी ऑफ गैंगस्टर्स’ में उनका अनुभव काफी अच्छा रहा । मुख्य भूमिका निभा रहे रवि सुधा चौधरी के साथ साथ फ़िल्म की पूरी टीम ने उनका पूरा सहयोग किया । इसके लिए वे पूरी टीम के आभारी हैं । उन्होंने बताया कि उनकी कई म्यूजिक एलबम, हिंदी व कन्नड़ फिल्में भी बनकर तैयार है । इनमें से ‘सशांक’ और ‘मायरा’ हिंदी में, तथा ‘टी’ (T) कन्नड़ में आदि प्रमुख हैं । अंत में अपर्णा कहती हैं कि दर्शकों के द्वारा दिए गए अपार स्नेह से वे अभिभूत हैं । उन्हें आगामी फिल्मों के लिए अब कोई चिंता नहीं है क्योंकि दर्शकों का लगातार बढ़ता स्नेह उनके आत्मविश्वास को लगातार बढ़ा रहा है ।

सीतापुर (उत्तर प्रदेश) के कुछ लोगों द्वारा इस फ़िल्म के विरोध की खबरें भी आ रही है । उनलोगों का कहना है कि इस फ़िल्म के माध्यम से सीतापुर को बदनाम किया जा रहा है । हालाँकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है । फिर जब इस विषय पर हमने फ़िल्म मुख्य कलाकार सह निर्माता रवि सुधा चौधरी से बात की तो उन्होनें बताया कि फ़िल्म में ऐसा कुछ नहीं है, जिससे कि सीतापुर को बदनामी मिले । आगे उन्होंने कहा कि यह फ़िल्म किसी भी सत्य घटना पर आधारित नहीं है अर्थात फ़िल्म के सभी पात्र, घटनाएँ आदि सब काल्पनिक हैं ।

फ़िल्म का लिंक : –

https://www.mxplayer.in/movie/watch-sitapur-the-city-of-gangsters-movie-online-a1446bf447cf7ddaaed24a488d2d77c6?utm_source=mx_android_share