News4All

Latest Online Breaking News

मनोरंजन/ ‘समानांतर’ को भेजा जाएगा शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल

: न्यूज़ डेस्क :

कोशी – सीमांचल के मिट्टी की खूबियों को रुपहले पर्दे पर देखेगी दुनिया

महानायक अमिताभ बच्चन सहित कई हस्तियों ने की है फ़िल्म की प्रशंसा

बागी -2′ के लेखक द्वारा स्वलिखित, स्वनिर्मित व स्वनिर्देशित फ़िल्म है ‘समानांतर’

दीवाली के आसपास रिलीज होगी फ़िल्म

बिहार के कोशी – सीमांचल क्षेत्र की उर्वरित मिट्टी में न जाने कितने लाल छुपे हुए हैं । उनमें से एक गौतमनगर (सहरसा) निवासी नीरज कुमार मिश्रा वॉलीवुड में लेखन, निर्माण व निर्देशन को लेकर उभर कर लोगों के सामने आ रहे हैं। ज्ञात हो कि नीरज कुमार मिश्रा ने बागी-2 फिल्म के लेखक के रुप में वॉलीवुड में अपना कदम रखा था । उसी प्रकार स्वलिखित कहानी ‘समानांतर’ का निर्माण व निर्देशन करते हुए उन्होंने जनवरी 2021 में फ़िल्म की शूटिंग की । कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के बीच सहरसा, सुपौल, अररिया एवं नेपाल बॉर्डर के लोकेशंस में लाईट, कैमरा आदि समायोजित कर इस फ़िल्म को फिल्माया गया ।

इस फिल्म को ऑस्कर व बाफ्टा अवार्ड विजेता रेसुल पूकुट्टी ने पूरी दुनिया में प्रस्तुत करने की ठानी है । इस फ़िल्म को अगले माह होने वाले शिकागो एशियन फिल्म फेस्टिवल के लिये चुना गया है। इस फ़िल्म के माध्यम से बिहार की प्रतिभा व मिट्टी की सोंधी खुशबू पूरी दुनिया को दिखाई जायेगी ।

चार कहानियों को समेट कर इस एक फिल्म को बनाया गया हैं । इसे भविष्य में अलग-अलग फिल्म फेस्टिवल में भी भेजा जाएगा ।

इस फिल्म को वॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, मनोज वाजपेयी, रेमो डिसूजा, IIFA, मृणाल ठाकुर, दिव्या दत्ता आदि वॉलीवुड की कई महान हस्तियों ने सराहा और अपने सोशल मीडिया एकाउंट के माध्यम से शेयर भी किया है ।

इस फिल्म के लाईन प्रोड्यूसर पंचवटी (सहरसा) निवासी कुन्दन कुमार वर्मा ने बताया कि फ़िल्म के अधिकांश कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने अपने जीवन में कभी भी फिल्म की शूटिंग तक नहीं देखी थी । बावजूद इसके उन कलाकारों का अभिनय क़ाबिले तारीफ़ है ।

फ़िल्म के मुख्य कर्ता धर्ता नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि इस फ़िल्म को दीवाली के आसपास रिलीज़ करने की योजना है । हालाँकि यह अभी निश्चित नही है कि फ़िल्म को किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा ।

फ़िल्म में मुख्य रुप से नरेन्द्र कुमार “टुनटुन”, साश्वत आनंद, रतीश चंद्र मिश्रा, अशोक कुमार वर्मा, अनुराग ठाकुर, अभिषेक वाजपेयी आदि ने अभिनय किया है । पूरी फिल्म को एक महीने की शूटिंग में फिल्माया गया है । यह फिल्म दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित की गई ।

‘समानांतर’ की पूरी टीम इस फ़िल्म को लेकर काफी उत्साहित है ।