News4All

Latest Online Breaking News

मुंबई/ मध्यप्रदेश के युवा ओम प्रकाश सराठे आगामी वेबसीरीज के माध्यम से बॉलीवुड में मचाएंगे धूम

: न्यूज़ डेस्क :

 

“डैड” का निर्माण पूरा और “ब्रदर्स” अंतिम दौर में

 

मुंबई : कई वर्ष संघर्ष व अनुभव करने के बाद युवा फिल्म निर्माता ओमप्रकाश सराठे ने बॉलीवुड में अपने बैनर स्वर्णिम प्रोडक्शन तले दो हिन्दी वेब सीरीज का निर्माण मुंबई में किया ।

इनमें से एक “डैड” है जिसका ट्रेलर M2M OTT पर प्रसारित हो चुका है और शीघ्र ही यह प्रसारित होने को तैयार है । इसके निर्माता व निर्देशक ओमप्रकाश सराठे, कहानीकार सुरेश कुमार तिवारी, कैमरा निर्देशक सोनू अली, आर्ट डायरेक्टर अभिनाश केने हैं । इस वेब सीरीज की मुख्य भूमिका में ओम प्रकाश सराठे व सहायक कलाकर करन प्रताप यादव, श्रीकृष्ण वर्मा ,राजेंद्र सिंह, स्वीटी खान, सोना यादव, रिंकी सिंह, प्रवीण बंजारा अजय वर्मा इत्यादि हैं । कहानी काफी रोमांटिक व पारिवारिक रिश्तों के अच्छे बुरे अनुभव को दर्शाती है । इसमें रिश्तों कि भावनाओ की कई परत नजर आती हैं । इस सीरीज में बदलते समयानुसार, बदलती भावनाओ पर रोशनी डालने की एक कोशिश की गई है ।

दूसरी हिन्दी वेब सीरीज “ब्रदर्स” है । इस पर अभी एडिटिंग लैब में काम चल रहा है । कुछ ही दिनों में यह वेब सीरीज भी प्रदर्शन के लिए तैयार हो जाएगी । इस सीरीज के निर्माताओमप्रकाश सराठे और निर्देशक दिनेश कुमार सिंह हैं । “ब्रदर्स” वेब सीरीज के माध्यम से समाज के बदलते परिवेश में हिंसा व स्वार्थ की भावना, अपराध की मानसिकता कब और कहां से शुरू होती है, यह सब प्रदर्शित किया जाएगा । इसमें करन प्रताप यादव, श्रीकृष्ण वर्मा, रिंकी सिंह, किरन सोनी आदि ने अभिनय किया है ।

ओमप्रकाश सराठे मुस्कुराते हुए जोश व उमंग से बताते हैं कि दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए फॉलोअर्स एवं उनके उत्साह देखकर लगता है कि दर्शको को बहुत बेसब्री हमारी वेब सीरीज का इंतजार है ।