सुपौल/ भीड़ तंत्र द्वारा दो नाबालिग की खूंटे से बांधकर पिटाई का वीडियो वायरल : शिकायत पर मामला हुआ दर्ज
✍️ अमरेश कुमार, सुपौल (बिहार)
सरायगढ़ (सुपौल) : भपटियाही थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गाँव मे भीड़ तंत्र द्वारा दो नावालिग की खूंटे से बांधकर पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय भपटियाही पुलिस सक्रिय हुई और थाना में पीड़ित बच्चों के पिता द्वारा किये गए शिकायत के आलोक में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार यह मामला छीटही के मस्जिद टोला गाँव का है। जहां हैंड पम्प के चोरी का आरोप लगाकर कुछ लोगों ने दोनों बच्चों को खूंटे से बांधकर बेरहमी से पिटाई की । हालांकि कुछ देर बाद स्थानीय लोगों की पहल से दोनो को छोड़ दिया गया। इस बीच घटना का किसी ने वीडियो भी वायरल कर दिया।
इधर पीड़ित बच्चों के पिता ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छपेमारी कर रही है।