सुपौल/ मृतक बिनोद चौधरी के घर पहुँचकर सांसद दिलेश्वर कामत ने व्यक्त की संवेदना : परिजनों को बंधाया ढाढस
✍️ अमरेश कुमार, सुपौल (बिहार)
प्रशासन से की अपराधियों को सख्त सजा देने की मांग
पिपरा (सुपौल) : पिछले दिनों पिपरा थाना क्षेत्र के श्यामनगर में हुई व्यवसाई बिनोद कुमार चौधरी हत्याकांड को लेकर व्यवसायी वर्ग आक्रोशित है। साथ ही हत्यारों को सख्त सजा देने के साथ पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में सुपौल सांसद दिलेश्वर कामत के साथ जदयू पिपरा प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र मंडल,
त्रिबेनिगंज जदयू प्रखंड अध्यक्ष आदि ने मंगलवार को मृतक के घर पहुंच उनके परिजनों को ढाढस बंधाया। इस मौके पर सांसद दिलेश्वर कामत ने स्थानीय थानाध्यक्ष, पुलिस उपाधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक से अपराधियों पर सख्त करवाई का आग्रह किया है।
ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा दो अपराधियों की गिरप्तारी की जा चुकी है व शेष दो को चिन्हित कर शीघ्र गिरफ्तार करने की बात कही गई है ।