News4All

Latest Online Breaking News

सुपौल/ बलुआ – नरपतपट्टी पीडब्लूडी रोड दुर्घटनाओं को दे रही आमंत्रण : कभी भी घट सकती है बड़ी अप्रिय घटना

✍️ राजीव कुमार मिश्रा, राघोपुर (सुपौल)

ग्रामीणों द्वारा शीघ्र सड़क की मरम्मत या पुनर्निर्माण करवाने की रखी जा रही है माँग 


राघोपुर (सुपौल) : बलुआ – नरपतपट्टी, पीडब्लूडी रोड की हालत बारिश के बाद दयनीय हो गई है। प्राथमिक विद्यालय बायसी, गुड़मैता टोला के समीप तो सड़क जानलेवा बन गई है। सड़क पर बने बड़े- बड़े गड्ढे हादसों को न्योता दे रहा है। बारिश के मौसम में गड्ढे में पानी भरे रहने से इस मार्ग पर हर वक्त दुर्घटना का डर बना रहता है। इस सड़क आये दिन छोटी-बड़ी दुर्घटना होती रहती है। लोग इस मार्ग होकर जान को हथेली पर लेकर सफर करते हैं। बारिश के बाद तो सड़क पर सफर करना मुश्किल हो गया है। सिंगल लेन सड़क पर पानी भर जाने से पैदल राहगीर को भी निकलना मुश्किल हो जाता है। दोपहिया एवं तीनपहिया वाहन को निकलने में और मुश्किल होती है।

स्थानीय निवासी ललन गुड़मैता, अर्जुन यादव, पूर्व प्रमुख मंजू देवी, महानंद कुवंर, पूर्व पंसस तारानंद यादव, शिवनंदन यादव, मुखिया लाजवंती रुपम, राजकुमार गुड़मैता, शंकर गुड़मैता, अशोक कुवंर आदि ने विभाग से अविलंब इस सड़क को बनवाने की मांग की है।