सुपौल/ सीएम के जनता दरबार मे शिकायत का हुआ असर : सड़क की जांच को पहुंची निगरानी विभाग की टीम
✍️ अमरेश कुमार, सुपौल (बिहार)
रिपोर्ट मुख्यालय में सौंपने की बात से लोगों में रिपोर्ट की सत्यता को लेकर संशय बरकरार
सुपौल : जिले के सदर प्रखंड के बलहा पंचायत के दुधा केवटन गांव वार्ड संख्या 13 में मंगलवार को पटना की निगरानी विभाग की टीम पहुंची। सदर प्रखंड के तमाम आलाधिकारी भी मौके पर मौजूद दिखे। दुधा केवटना गांव वार्ड 13 में मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय से सड़क का निर्माण करवाया गया था। वित्तीय वर्ष 2019 -2020 में 415 मीटर निर्मित सड़क को लेकर स्थानीय बरुन कुमार अवस्थी ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुँच कर आवेदन दिया की सड़क बनाने में संवेदक और अधिकारी की मिलीभगत से गुणवत्ता से खिलवाड़ करके सड़क निर्माण किया गया। शिकायत के बाद सीएम ने निगरानी विभाग को स्थल जांच रिपोर्ट समर्पित करने का आदेश दे दिया।
पटना से पहुंची निगरानी टीम द्वारा स्थल पर गहन जांच कर रिपोर्ट मुख्यालय को सौपने की बात कही गई है । कुछ लोगों ने जाँच स्थल पर या उसी दिन रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं करने के कारण रिपोर्ट की सत्यता पर संदेह भी व्यक्त किया है ।