News4All

Latest Online Breaking News

पटना/ जातीय जनगणना से सभी का विकास होगा : मल्लिक

: न्यूज़ डेस्क :

पटना : जद(यू) के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रहित में जातीय जनगणना की मांग को लेकर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव सहित अन्य नेताओं के सामूहिक निर्णय का स्वागत किया हैं। श्री मल्लिक ने कहा की जातीय जनगणना सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि समस्त राष्ट्र के हित में है और इससे राष्ट्र का विकास होगा। उन्होंने कहा की जाति आधारित जनगणना देश के लिए ऐतिहासिक कदम साबित होगा।

श्री मल्लिक ने कहा की पीएम श्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से अगर देश में जाति आधारित जनगणना हुई तो ये बहुत ही लाभदायक होगा और इसका दूरगामी परिणाम राष्ट्रहित में होगा। श्री मल्लिक ने कहा की वर्षो से सभी राज्य के लोगों की इच्छा है कि जाति आधारित जनगणना एक बार तो जरूर होनी चाहिए ताकि पता चल जाए किस जाती की कितनी आबादी है। श्री मल्लिक ने कहा की ये हो जाने से देश के समुचित लोगों के विकास के लिए सरकार के द्वारा बेहतर तरीके से काम किये जायेंगे। उन्होंने कहा की आज जिस तरीके से मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में गए डेलीगेटों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सकारात्मक रूप से सुना, इससे उन्हें पूर्ण विश्वास हैं कि प्रधानमंत्री जी जल्द इस पर सकारात्मक फैसला लेंगे। उन्होंने कहा की राष्ट्र और समाज हित के मुद्दे पर बिहार में सभी राजनीतिक दलों का एक मंच पर आना एक सराहनीय निर्णय है।