सुपौल/ अड़राहा में लगी भीषण आग : घर सारा सामान जलकर ख़ाक
✍️ राजीव कुमार मिश्रा, राघोपुर (सुपौल)
एक मवेशी भी हो गई मौत
पीड़ित ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
राघोपुर (सुपौल) : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत परमानंदपुर पंचायत के अड़राहा गांव वार्ड नंबर- 13 निवासी कृत्यानंद लाल दास के घर में रविवार की देर रात्रि, अलाव से आग लग गई । आग से एक मवेशी की जलकर मौत हो गई तथा घर में बंधी गाय बुरी तरह से झुलस गई। घर में हजारों रुपये के चावल, गेंहू, कपड़ा, फर्नीचर सहित सारा सामान पल भर में अग्नि में जल कर राख हो गया ।
अग्नि पीड़ित कृत्यानंद लाल दास ने बताया कि रविवार की देर रात्रि में अचानक आग की लपटें देख कर नींद से जगे । लेकिन तब तक आग में सब कुछ जल चुका था।
काफी शोर मचाने के बाद आस पड़ोस के ग्रामीणों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया जिस कारण आग अन्य घरों को अपने आग़ोश में न ले सका, लेकिन तब तक सबकुछ आग में जल कर ख़ाक हो चुका था । पीड़ित ने स्थानीय थाना एवं अंचलाधिकारी को आवेदन देकर स्थल निरीक्षण कर मदद की मांग की है।
वहीं इस आगजनी की घटना को लेकर स्थानीय मुखिया, जुली कुमारी मेहता, सुबोध कुमार मेहता, संजय कुमार मिश्र, कृत्यानंद मेहता, बसंत कुमार सिंह ने भी प्रशासन से अग्नि पीड़ित परिवार को अविलंब सहायता राशि प्रदान करने की मांग की है।