नोएडा/ वीर नारियों के सम्मान के साथ यथार्थ अस्पताल में मनाई गयी स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ
✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव
नोएडा : स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर शनिवार को यथार्थ अस्पताल व परामर्श संस्था के संयुक्त तत्वावधान में अमर शहीदों की स्मृति, सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ मनाई गई।
नोएडा सेक्टर 110 स्थित यथार्थ अस्पताल में आयोजित इस कार्यक्रम में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की पत्नियों को वीर नारी सम्मान से सम्मानित किया गया। इन वीर नारियों को शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भी प्रदान किये गए। सम्मान पाने वाली वीर नारियों में शहीद नायक नीरज सिंह की पत्नी परमेश्वरी देवी, सिपाही बबलू सिंह की पत्नी रविता, हवलदार राम बाबू सिंह की पत्नी रामवती देवी, शहीद हवलदार ब्रह्मसिंह की पत्नी जावित्री देवी, शहीद नायक जयवीर सिंह की पत्नी कांता देवी, सिपाही उदय सिंह की पत्नी मालती देवी, शहीद रघुराज सिंह की पत्नी राजेश्वरी आदि रहीं। देश भक्ति गीत के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में सीमा पर लड़ते हुए जान न्योछावर करने वाले जवानों की पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनको याद किया गया।
गायक सपना भटनागर और रूप सिंह ने अपने देशभक्ति गीतों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल डॉ नितिन कोहली व डीसीपी गौतमबुद्ध नगर डॉ मीनाक्षी कात्यान ने उपस्थितजनों को सन्देश देते हुए आयोजकों की प्रशंसा की।इस अवसर पर कर्नल अशोक तारा, कर्नल पी एस तोमर, ब्रिगेडियर जे एस रावत, नवरत्न फाउंडेशन्स अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, यथार्थ अस्पताल प्रबंधक डॉ मंजू त्यागी, सहित दर्जनों भूतपूर्व फौजियों ने विशिष्ठ तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। अस्पताल के अधिकारी अमित सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ अपने संबोधन में यथार्थ अस्पताल की उपलब्धियों पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए अस्पताल समूह द्वारा किये जा रहे प्रेरणादायी कार्यो से अवगत करवाया। कार्यक्रम में दर्जनों क्षेत्रवासी मौजूद रहे।