News4All

Latest Online Breaking News

नोएडा/ किसान जागरूकता अभियान के तहत किसान एकता संघ ने की अट्टा गुजरान गांव मे बैठक

✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव

 

दनकौर (नोएडा) : बुधवार को किसान एकता संघ संगठन की किसान जागरूकता अभियान की बैठक दनकौर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले गांव अट्टा गुजरान मे लीला सिंह नागर के आवास पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया की गौतम बुद्ध नगर में तीन विकास प्राधिकरण है किसानों समस्याओं को तीनों प्राधिकरणो में अनदेखा किया जा रहा है जिससे जिले के किसानों भारी आक्रोश है जिसको लेकर संगठन जिले के तीनों प्राधिकरणो पर आन्दोलन करेगा 28 जुलाई को यमुना प्राधिकरण का घेराव किया जाएगा । यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के किसानों को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा, आवासीय भूखंड आवादी निस्तारण की समस्या पिछले कई वर्षों से जस का तस बनी हुई है जिनकी तरफ यमुना प्राधिकरण ध्यान नहीं दे रहा । इससे जिले के किसानों में भारी रोष है ।

इस दौरान संगठन का विस्तार करते हुए विक्रम सिंह नागर को प्रदेश उपाध्यक्ष युवा, ओमबीर प्रधान को मंडल उपाध्यक्ष युवा मेरठ मंडल तथा बिटटू नागर को मेरठ मंडल सचिव युवा मनोनीत किया गया ।

बैठक में सोरन प्रधान, देशराज नागर, रमेश कसाना, राजेंद्र नागर, अखिलेश प्रधान, सतीश कनारसी, विकास भाटी, प्रताप नागर, बले नागर, कृष्ण नागर, मास्टर इन्दरपाल, महेन्द्र कसाना, आलोक नागर, बिज्जन नागर, अरविंद सैकेटरी, श्यामवीर, प्रदीप भाटी, दुर्गेश शर्मा सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे ।