सुपौल/ रूपेश के रूप में क्षेत्र के लोगों ने खो दिया बेशकीमती हीरा
✍️ राजीव कुमार मिश्रा, राघोपुर (सुपौल)
जम्मू कश्मीर में पीएचडी कर रहे हरिराहा गांव के रुपेश की भारी मशीन के चपेट में आने से मौत
राघोपुर (सुपौल) : जम्मू- कश्मीर में पीएचडी कर रहे 25 बर्षीय युवक की मौत से उसका पूरा परिवार सदमे में है।
प्रखंड अंतर्गत करजाईन थाना क्षेत्र के हरिराहा निवासी परमानंद साह के 25 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार, विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत सर्वोच्च शैक्षिक डिग्री पीएचडी जम्मू कश्मीर के नगरोटा जगटी आईआईटी कॉलेज से कर रहे थे। इनकी मौत भारी मशीन के चपेट में आने से मंगलवार को हो गई।
रूपेश के परिजनों से मिली जानकारी अनुसार सोमवार को कॉलेज में गाड़ी से मशीन उतारने के क्रम में उस पर भारी मशीन गिर गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था । जिसे उपचार के लिए जीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बताया जाता है कि कॉलेज में गाड़ी से नीचे उतारी जा रही मशीन गिरने से युवक का हाथ-पैर बुरी तरह से कुचल गया था। इलाज के क्रम में मंगलवार को मौत हो गई। इस हादसे की खबर के बाद युवक के परिजन भी जम्मू रवाना हो गए। युवक का अंतिम संस्कार भी वहीं किया गया। ग्राम पंचायत हरिराहा की मुखिया उषा देवी के परिवार से ताल्लुक रखने वाले रुपेश राज अपने पिता परमानंद साह के इकलौते पुत्र थे। मुखिया उषा देवी ने बताया कि मिलनसार रूपेश पढ़ाई में अव्वल था। उनके निधन से समाज मे शोक की लहर है। समाज ने अपना एक बेशकीमती हीरा खो दिया ।