सुपौल/ अमहा में महिला शराब कारोबारी गिरफ्तार : 126 बोतल शराब बरामद
✍️ अमरेश कुमार, सुपौल (बिहार)
पिपरा (सुपौल) : थाना क्षेत्र अंतर्गत अमहा पंचायत के तेतराही वार्ड नंबर 10 निवासी महिला शराब कारोबारी नीरो देवी उर्फ मीरा देवी (उम्र लगभग 45 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए पिपरा थाना अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर वार्ड नंबर 10 निवासी नीरो देवी पति सरयुग राम के घरों की तलाशी ली गई। नीरो देवी की घर की जब तलाशी ली गई तो घर से सटे पीछे रखा बोरी के अंदर दिलावले सोफी 300ml/126 पीस शराब मिला।
उसी क्रम में पुलिस को देखते नीरो देवी ने भागने की कोशिश की लेकिन मौके से ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया एवं कार्रवाई करते हुए गुरुवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। इस अभियान में थानाध्यक्ष नागेन्द्र कुमार एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे।