News4All

Latest Online Breaking News

सुपौल/ करजाईन में संध्या गश्ती के दौरान एक शराबी गिरफ्तार : भेजा गया जेल

✍️ राजीव मिश्रा, राघोपुर (सुपौल)

 

राघोपुर (सुपौल) : प्रखंड के करजाईन थाना क्षेत्र अंतर्गत बौराहा पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी धर्मेंद्र चौपाल को शराब के नशे में बुधवार को करजाईन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना लाया। जानकारी देते हुए करजाईन थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली की बौराह वार्ड नंबर 11 निवासी धर्मेंद्र चौपाल अपने घर से शराब की अवैध कारोबार करता है। उक्त स्थान पर पहुंचने के बाद धर्मेंद्र चौपाल बाहर सो रहा था जानकारी लेने के क्रम में मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी जिसे पकड़ कर थाना लाया गया । ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने के उपरांत शराब पीने की पुष्टि हुई जिसे उत्पाद अधिनियम के तहत गुरुवार को न्यायिक हिरासत में  को भेज दिया गया ।