पटना/ प्रसिद्व अभिनेता, साहित्यकार संजय कुमार अम्बष्ठ लगातार छुपे हुए प्रतिभाओं को ला रहे हैं बाहर
: न्यूज़ डेस्क :
छुपी हुई प्रतिभाओं को तराशकर बनाते हैं अपने धारावाहिक का हिस्सा
भारत ही नहीं विदेशों की प्रतिभाओं को भी दे चुके हैं मौका
अम्बष्ठ खुद कर रहे हैं ऑनलाइन धारावाहिक का निर्माण व निर्देशन
पटना : पिछले कई महीने से भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व कोरोना की समस्या से जूझ रहा है । ऐसे समय किसी भी तरह सांस्कृतिक या अन्य कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगा दी गई । कार्यक्रमों के आयोजन नहीं होने से कई प्रतिभाओं के अंदर की कला दम तोड़ने लगी । ऐसे समय मे कुछ ऑनलाइन कार्यक्रम ने उन प्रतिभाओं को उनकी कला से जोड़े रखा ।
इन्ही परिस्थितियों में अभिनेता, साहित्यकार संजय कुमार अम्बष्ठ ने भी छुपी हुई प्रतिभाओं को उनकी कला के द्वारा निखारने की ठानी । इसके लिए उन्होनें सप्ताह में दो दिन साप्ताहिक ऑनलाइन धारावाहिक का शुभारंभ किया । इसके अंतर्गत प्रत्येक बुधवार को ऑनलाइन साप्ताहिक श्रेष्ठ गायन और प्रत्येक रविवार ऑनलाइन साप्ताहिक श्रेष्ठ प्रस्तुति (कविता, गायन एवं नृत्य) का एपिसोड चलाते हैं । साथ ही सभी वीडियो को क्रमानुसार अपने फेसबुक पेज sanjay kumar ambast, sahityakar एवं यूट्यूब चैनल sanjay ambasth पर भी अपलोड करते हैं, जिससे उन छिपी हुई प्रतिभाओं को अधिक से अधिक लोग देख सके और उनका हौसला बढ़ा सकें ।
अम्बष्ठ ने पिछले कई सप्ताहों से चले आ रहे अपने इस कार्यक्रम में भारत के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया, तंजानिया, केन्या, स्विट्ज़रलैंड, हॉलैंड आदि देश की प्रतिभाओं को भी मौका दिया है । उनके इस कार्य को भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों के बुद्धिजीवीयों ने भी काफी सराहना की है ।
अम्बष्ठ ने कहा कि उनका उद्देश्य छुपी हुई प्रतिभाओं को ढूंढकर सबलोगों के सामने लाना है । इसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं । अनेक बुद्धिजीवियों एवं संस्थाओं द्वारा उनकी सराहना करने से उन्हें बहुत मिल रहा और उनके अंदर नई ऊर्जा का संचार हो रहा है ।