सुपौल/ शराबबंदी कानून लागू होने के वर्षों बाद भी बार बार शराब का पकड़ाना प्रशासन की नाकामी
✍️ अमरेश कुमार, सुपौल (बिहार)
18 बोतल शराब के साथ एक आरोपी व एक शराबी गिरफ्तार
पिपरा (सुपौल) : बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के वर्षों बाद लगातार शराब का पकड़ाना प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है । प्रशासन कभी कभी शराब कारोबारियों या शराबियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लेता लेकिन क्या सिर्फ इतना करना ही प्रशासन की जिम्मेदारी है ? प्रशासन को ऐसा करना चाहिए कि लोग शराब तक को भूल जायें ।
पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमहा पंचायत के तेतराही वार्ड नंबर 3 निवासी मदन कुमार यादव एवं शराबी महेशपुर निवासी मोहम्मद हजरत पिता मोहम्मद रज्जाक उम्र 29 वर्ष को पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया । जानकारी देते हुए पिपरा थाना अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर वार्ड नंबर 3 निवासी मदन यादव के घरों की तलाशी ली गई। मदन यादव के घर की जब तलाशी ली गई तो घर के पीछे में प्लास्टिक की बाल्टी में 18 बोतल जिनमे मेक डुअल 375 मिली की 10 पीस, 180 मिली की 3 पीस और दिलावले सोफी 300 मिली कि 5 पीस शराब बरामद हुई । मौके से ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
दूसरी तरफ महेशपुर निवासी मोहम्मद हजरत शराब पीकर अन्य लोगों से गाली गलौज कर रहे थे, अचानक इनकी खबर गुप्त सूचना के आधार पर पिपरा पुलिस को दिया गया, मोके पर पुलिस के पहुंचते ही मोहम्मद हजरत भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस बल के द्वारा उसे पकड़ लिया गया। दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया एवं कार्रवाई करते हुए बुधवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया । इस अभियान में थानाध्यक्ष नागेन्द्र कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।