News4All

Latest Online Breaking News

सुपौल/ सुशासन बाबू के राज में योग्यता से नहीं, बल्कि पैसे से बन सकते हैं शिक्षक : प्रदीप चौधरी

✍️ अमरेश कुमार, सुपौल (बिहार)

राघोपुर (सुपौल) : कुछ ऐसा ही मामला प्रखंड से सामने आ रहा है जहाँ मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने शिक्षक नियोजन हेतु काउंसलिंग में अनियमितता बरतने को लेकर बात कही है । वहीं उन्होंने कहा की निर्धारित तिथि को दिन के 11 बजे से सभी पंचायत के काउंटर पर कॉन्सिलिंग का कार्य प्रारंभ किया गया था परंतु राघोपुर प्रखंड अंतर्गत लखीचंद उच्च विद्यालय में काउंसलिंग की प्रक्रिया शाम 4:00 बजे की गई । आगे उन्होंने बताया प्रखंड शिक्षा कार्यालय बीआरसी द्वारा निजी अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सोची समझी रणनीति के तहत ऐसा किया गया एवं इसके एवज में मोटी रकम की उगाही भी की गई है ।

इसको लेकर प्रदीप कुमार चौधरी ने माननीय मुख्यमंत्री, माननीय उप मुख्यमंत्री, माननीय शिक्षा मंत्री माननीय जिलाधिकारी, माननीय उप विकास आयुक्त एवं माननीय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन देकर निष्पक्ष काउंसलिंग फिर से करवाने की मांग की है । इस पर लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक मंत्री और प्रशासन के द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है ।अब देखना यह है शिक्षक योग्यता से बनते हैं या पैसे से।