सुपौल/ आपसी समझौते के तहत आवाजाही के रास्ते की किया गया बंद : ग्रामीण हुए परेशान
✍️ अमरेश कुमार, सुपौल (बिहार)
बंद रास्ते को खोलने या वैकल्पिक व्यवस्था के लिए प्रसाशन से लगाई गुहार
पिपरा (सुपौल) : प्रखंड अंतर्गत अमहा पंचायत के वार्ड नं 10 में कुछ परिवार को आवाजही के लिए रास्ता बंद होने से लोग परेशान हैं। पीड़ित परिवारों ने बताया कि आपसी पंचनामा बंटवारा के तहत सन 2000 मे सार्वजनिक कुआं एवं ग्रामीणों के खेत खलिहान जाने हेतु सम्मिलात जमीन से 4 फिट रास्ता छोड़ा गया जो कि महेश्वरी पोद्दार के घर से सटे दक्षिण मे पश्चिम से पुरव की ओर हरिवंश एवं हरगोविंद पोद्दार के घर के बगल से जाती है। लेकिन आरोप लगाया गया है कि हरिवंश एवं हरगोविंद पोद्दार के द्वारा जबरन इस रास्ता को अपने कब्जे मे कर घेर रखा है। जिसके कारण वार्ड संख्या 10 टोला तेतराही पंचायत अमहा के समस्त ग्रामीण परेशान एवं नाराज हैं। लोगों का कहना है कि ये रास्ता पिछले कई वर्षों से कुआ एवं खेत जाने हेतु उपयोग किया जाता था लेकिन करीबन पिछले 1 साल से रास्ता को बंद कर दिया गया है।
इस मामले में आरोपी पक्ष कुछ भी बोलने से फिलहाल परहेज कर रहे हैं। खैर मामला क्या है यह तो प्रसाशनिक स्तर से जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। फिलहाल इस बात को लेकर स्थानीय समाजसेवी प्रणव पोद्दार एवं ग्राम सरपंच, वार्ड सदस्य की अगुआई मे ग्रामीणों द्वारा अंचल अधिकारी पिपरा, प्रखण्ड पदाधिकारी पिपरा और थानाध्यक्ष पिपरा को रास्ता खाली कराने के लिए आवेदन भी दिया गया तथा इसके लिए अंचल अमीन से रास्ता नापी हेतु अपील भी की गईं है । बाबजूद अब तक कोई ठोस पहल नहीं की जा सकी है।
इस मौके पर तेतराही के ग्रामीण बहादुर पोद्दार, वार्ड सदस्य रामचंद्र ठाकुर, रामबहादुर मंडल, डोमी मंडल, देवनारायण पोद्दार, पूनम देवी, चंद्र कला देवी, विष्णु देब पोद्दार, सीता राम पोद्दार, शंकर पोद्दार, भोला, मिट्ठू, निरंजन, मनीष आदि मौजूद थे।