दरभंगा/ सकतापुर थाने में शांति समिति की विशेष बैठक आयोजित
✍️ हरिमोहन चौधरी, दरभंगा (बिहार)
तारडीह (दरभंगा) : सकतपुर थाना परिसर में रविवार को कोविदड, बकरीद और श्रावणी मेला को लेकर अंचलाधिकारी विष्णु देव सिंह और थानाध्यक्ष अभय सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में दोनों समुदायों के दर्जनों गणमान्य लोग शामिल हुए । इसमें कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बकरीद और श्रावणी पर्व मनाने का निर्णय लिया गया ।
अंचलाधिकारी विष्णुदेव सिंह ने लोगों से बकरीद और श्रावणी का पर्व कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग अपने-अपने घरों में मनाने की अपील की ।
बैठक में माधव झा आजाद, कन्हैया चौधरी, राजकिशोर कामत, लाल यादव, रामाश्राय चौधरी, उपेन्द्र झा समेत कई गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए ।