News4All

Latest Online Breaking News

सुपौल/ डॉक्टर आर पी सिन्हा बने अनुमंडलीय अस्पताल, त्रिवेणीगंज के प्रभारी उपाधीक्षक

✍️ अमरेश कुमार, सुपौल (बिहार)

 

त्रिवेणीगंज (सुपौल) : अनुमंडलीय अस्पताल में उपाधीक्षक पद को लेकर काफी दिनों से चल रहे रस्साकसी पर अब विराम लग गया । क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी, कोशी प्रमण्डल, सहरसा के द्वारा दिये नए निदेश के बाद वरीय चिकित्सक डा० रमेन्द्र प्रसाद सिन्हा (आरपी सिन्हा) को त्रिवेणीगंज का उपाधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेणीगंज पद पर नियुक्ति कर दिया गया  है।

मालूम ही कि पिछले दिनों अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक पद को लेकर काफी खींचतान चलने के उपरांत वरीयता को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवा कोसी प्रमंडल द्वारा निर्देशित पत्र में उल्लेख किया गया है कि उपाधीक्षक पद के लिए वरीयता क्रम को नजर अंदाज किया गया । इस मामले में आरपी सिन्हा द्वारा पटना हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। अपील में किए गए आरपी सिन्हा के न्याययादेश की समीक्षा के ततपश्चात पुनः श्री सिन्हा की नियुक्ति उपाधीक्षक पद पर की गई। नए आदेश के बाद अब डॉ सिन्हा बिहार कोषागार संहिता 2011   नियम 84 के तहत निकासी व व्ययन पदाधिकारी के रूप में भी कार्य करेंगे।