News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ भाजपा नेत्री शिप्रा बंसल के विवादित बयान पर काँग्रेस की पूर्वांचल इकाई ने जताया कड़ा विरोध

शिप्रा बंसल को सार्वजनिक रूप से प्रवासी मजदूरों से माफी माँगनी चाहिए : दीपा दुबे

भाजपाई अपनी नाकामियों को प्रवासियों पर मढ़ रही है : तिवारी

अगर शीघ्र शिप्रा बंसल माफी नहीं माँगी तो होगा प्रदर्शन व पुतला दहन : रमेश शर्मा

पूर्वांचलियों या प्रवासियों का अपमान करना भाजपा की पुरानी आदत है : मुकेश राय

चंडीगढ़ : शुक्रवार को चंडीगढ़ कांग्रेस के पूर्वांचल सेल ने एक प्रेस वार्ता की ।  14/07/2021 को एक न्यूज चैनल ने चंडीगढ़ में मानसून के ऊपर एक डिबेट रखी थी। उस डिबेट में चंडीगढ़ की चरमराई हुई सफाई व्यवस्था के बारे में डिबेट की गई । इस डिबेट में कांग्रेस की तरफ से महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा दुबे एवं बीजेपी की मनोनीत पार्षद शिप्रा बंसल के साथ साथ चंडीगढ़ के आरटीआई एक्टिविस्ट आर के गर्ग भी शामिल थे। जब शिप्रा बंसल से पुछा गया की चंडीगढ़ मे मानसून आ गई है और चंडीगढ़ की सड़क ,सिवरेज, रोड गली , एवं पार्कों , वह पेड़ों का बुरा हाल है। इस पर शिप्रा बंसल ने कहा कि। चंडीगढ़ मे आने वाले माइग्रेंट (प्रवासी) लोग ही खराब कर रहे हैं सिटी ब्यूटीफुल को।

कल कांग्रेस पूर्वांचल सेल ने प्रेस वार्ता कर के शिप्रा बंसल के बयान का विरोध किया और कहा कि अगर आप किसी का सम्मान नहीं कर सकते तो किसी को भला बुरा कहने का भी कोई अधिकार नहीं है। कांग्रेस महासचिव शशी शंकर तिवारी ने कहा कि जिस लोगों को शिप्रा बंसल माइग्रेट कह रही है उन्हीं के बल बूते पे आज यह सत्ता में है। इस शहर को सुंदर बनाने में इनका सबसे ज्यादा योगदान है। शिप्रा बंसल को अपनी गलती के लिए माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस कलोनी सेल चेयरमैन मुकेश राय ने कहा कि अगर इस गलती के लिए शिप्रा बंसल ने जल्द माफी नही मांगी तो कांग्रेस कालौनी सेल जल्द उनका पुतला जलायगा और रोष प्रदर्शन करेगा।

कांग्रेस पूर्वांचल सेल के चेयरमैन रमेश शर्मा ने कहा की पूर्वांचल के लोगों को माइग्रेट कह कर अंग्रेजी भाषा में गाली देने से काम नही चलेगा बल्कि काम करना पड़ेगा और ऐसे पल्ला झाड़ने से चंडीगढ़ की जनता इस बार नही बख्शेगी । अगर दो दिन के अंदर शिप्रा बंसल सार्वजनिक रूप से माफी नही मांगी तो  बहुत जल्द इनके घर के आगे प्रदर्शन किया जाएगा और इनका पुतला दहन किया जायेगा ।