चंडीगढ़/ ऑल इंडिया अंबेडकर महासभा की विशेष बैठक श्री गुरु रविदास मंदिर, पी.जी.आई. केंपस में संपन्न
✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़
चंडीगढ़ : ऑल इंडिया अंबेडकर महासभा चंडीगढ़ प्रदेश की जनरल हाउस की एक विशेष बैठक कल श्री गुरु रविदास मंदिर, पी.जी.आई. केंपस, सैक्टर- 12 चंडीगढ़ मे सत्यवान सरोहा, प्रदेश अध्यक्ष ऑल इंडिया अंबेडकर महासभा, चंडीगढ की अध्यक्षता मे सम्मन्न हुई।
इस कार्यक्रम के मुख्य-आतिथि महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मान्यवर राकेश बहादुर थे।
यह विशेष बैठक काफी लंबे समय के बाद बुलाई गई जिसमें प्रमुख रुप से राष्ट्रीय सचिव भगत राज तिसावर, मैन पाल सिहाग, जय प्रकाश, प्रो. जय नारायण, रमेश टांक, डा. आर. पी. सिँह , जसपाल सिंह , राम चन्दर, जसबीर कुमार टांक, जय पाल सिहँ, अमन वालिया और प्रेम शिला जैसे नेता उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रो. (डा.) रवनीत कौर को महासचिव और जयपाल सिँह चौहान को सचिव नियुक्त किया गया। जबकि महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी श्रीमति चंचल माही और श्रीमति मनिषा गौतम को सचिव की जिम्मेदारी दी गई ।
बैठक मे महासभा को मजबुत करने के दृष्टीगत कुछ महत्तवपुर्ण फैसले लिए गए। प्रदेश स्तर का एक सम्मेलन बुलाने का भी निर्णय लिया गया जिसका संयोजक सर्वसम्मति से प्रो. जय नारायण को बनाया गया।
चंडीगढ प्रदेश की शेष कार्यकारणी राष्ट्रीय अध्यक्ष माननिय अशोक भारती से सलाह मशवरा करके घोषित की जाएगी।